10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर : राम मंदिर निर्माण में सबों की सहभागिता जरूरी – . विहिप

मधुपुर : शहर के शेखपुरा स्थित रामलीला मैदान में रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में धर्म सभा का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत मंचासीन अतिथियों ने भारत माता व राम दरबार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. वहीं, एकल विद्यालय के छात्रों द्वारा मंगलाचरण व वंदना की प्रस्तुति की गयी. […]

मधुपुर : शहर के शेखपुरा स्थित रामलीला मैदान में रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में धर्म सभा का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत मंचासीन अतिथियों ने भारत माता व राम दरबार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. वहीं, एकल विद्यालय के छात्रों द्वारा मंगलाचरण व वंदना की प्रस्तुति की गयी.
इसके उपरांत अतिथियों को माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की रूप रेखा विहिप के जिला अध्यक्ष राजीव पांडेय ने रखी. मौके पर विहिप के नेता नारायण टिबड़ेवाल ने राम मंदिर के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हिंदुओं के सामूहिक प्रयास से राम मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. कहा कि सभी हिंदुओं को तन-मन व धन से जागने की जरूरत है.
विभाग के संघ संचालक मधुसूदन मंडल ने स्वामी विवेकानंद के उपदेशों के बारे में जानकारी दी. कहा कि गांधी जी ने मृत्यु के समय हे राम कहा था न की हे बाबर. हिंदुओं के एकता से ही मंदिर का निर्माण होगा. धर्म सभा को संबोधित करते हुए संत उदय जी महाराज ने राम मंदिर का निर्माण हिंदुओं के अस्तित्व से जुड़े रहने की बात कही. विहिप के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख प्रमोद मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण ने सबों की सहभागिता की जरूरी है.
कहा कि शीतकालीन सत्र में मंदिर निर्माण के लिए सरकार विधेयक लायें. स्थानीय सांसद अध्यायदेश का समर्थन नहीं करते है तो न सांसद रहेंगे और न प्रधानमंत्री. संत कौशिक ने अपने उद्घोष में कहा कि नरेंद्र मोदी के साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में एक भी दंगे नहीं हुए हैं. राम मंदिर जनता बनायेगी.
विहिप के क्षेत्रीय मंत्री विरेंद्र विमल ने कहा 1949 से राम मंदिर निर्माण के लिए मुकदमा चल रहा है. कहा कि हिंदुओं के मान व सम्मान के साथ न्याय नहीं हो रहा है. सारा समाज राम जन्मभूमि के पक्ष में होने के बाद भी निर्णय नहीं आ रहा है. मंदिर निर्माण के लिए अध्याय देश लाकर निर्माण कराया जायेगा.
इस अवसर पर मंत्री राज पलिवार, देवघर विधायक नारायण दास,भाजपा जिला अध्यक्ष दीवाकर गुप्ता सहित विहिप के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक डाॅ एनडी मिश्रा, उपाध्यक्ष डाॅ अमित प्रसाद, मंत्री पन्ना सिंह, संत उदय महाराज, ललन मिश्रा, नगर अध्यक्ष डाॅ अनिकेत, बजरंग संयोजक कृष्ण भूषण सह संयोजक संजय भारती, मधुपुर नगर संघ संचालक गौतम डालमिया, कार्यक्रम व्यवस्थापक सुबोध कुमार राय, ब्रह्मदेव मंडल, विवेक मिश्रा, किशन विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी विनय वर्मा, जिला कार्यवाहक गणेश वर्णवाल, सह कार्यवाहक राजेश, जिला सेवा प्रमुख संजय चौधरी, आचार्य माधव समेत संघ के नगर कार्यवाहक सुभाष पांडेय, सह कार्यवाहक अरविंद शर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, पप्पू यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण, राम अचल आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में मंच का संचालन बजरंग दल के पूर्व संयोजक कृष्ण भूषण
द्विवेदी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें