9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : क्राइम ग्राफ में इजाफा, जिले में दो माह में 38 लोगों की हत्या

रविंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर : पिछले दो माह में मुजफ्फरपुर जिले में बदमाशों ने 38 लोगों की हत्या कर दी. करीब एक दर्जन लोगों को गोली मार हत्या का प्रयास भी बदमाशों ने किया. हत्या की घटनाओं से लोगो में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है. एक अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच हत्या की […]

रविंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर : पिछले दो माह में मुजफ्फरपुर जिले में बदमाशों ने 38 लोगों की हत्या कर दी. करीब एक दर्जन लोगों को गोली मार हत्या का प्रयास भी बदमाशों ने किया. हत्या की घटनाओं से लोगो में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है.
एक अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच हत्या की जो 38 घटनाएं दर्ज की गयी, उनमें से अधिकतर में पुलिस के हाथ खाली हैं. यानि पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है. यहां तक कि 23 सितंबर को मुजफ्फरपुर के प्रथम महापौर समीर कुमार की हुई हत्या के मामले में भी पुलिस किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पायी और न ही शूटर को ही पुलिस गिरफ्तार कर सकी.
अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार के घर के पास ही गोलीबारी कर मंत्री के परिजनों को भी भयाक्रांत करने का प्रयास किया.
हत्या की कुछ चर्चित घटनाएं
  • 03 अक्टूबर : करजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर के अंडा व हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी.
  • 15 अक्टूबर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जकरिया कालोनी के लीची गाछी मैदान में बिल्ला नामक अपराधी की हत्या.
  • 26 अक्टूबर: अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा ओवरब्रिज पर होमियोपैथिक चिकित्सक भारतेंदु नारायण मिश्रा के पुत्र सोनू की गोली मार कर हत्या.
  • 30 अक्तूबर : कुढ़नी थाना क्षेत्र के मधौल लाइन होटल से खींचकर गोरिहार पुपरी निवासी युवक सचिव सिंह का अपहरण, हत्या कर शव को फेंक दिया.
  • 06 नवंबर: मुशहरी के मनिका हरिकेश गांव में मुकेश राय की पत्नी व बेटे की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया.
  • 12 नवंबर: पारु प्रखंड के जयमल डूमरी पंचायत की पूर्व मुखिया इंदू सिंह की हत्या.
  • 12 नवंबर : गायघाट थाना क्षेत्र के दहिला गांव में सुनील पासवान की पत्नी कृष्णा व डेढ़ साल के पुत्र शांतनु को जलाकर हत्या कर दी.
  • 15 नवंबर: मोतीपुर के बरियारपुर निवासी किराना व्यवसायी रंजन साह की हत्या शव को बोरे में रखकर रेलवे पुल के नीचे फेंक दिया.
  • 16 नवंबर : हथौड़ी थाना क्षेत्र के बेरई गांव में जमीनी विवाद को लेकर पीट- पीटकर हत्या.
  • 23 नवंबर: बरुराज में अर्ध निर्मित अंडा ट्रे फैक्ट्री की रखवाली कर रहे दो गार्ड की गोली मारकर हत्या कर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें