नयी दिल्ली : सुनील अरोड़ा ने रविवार को देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाल लिया है. ओपी रावत का स्थान लेने वाले सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में ही 2019 का लोकसभा चुनाव होगा. वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं.
यहां चर्चा कर दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस सुनील की नियुक्ति को मंजूरी दी थी.
अरोड़ा केंद्र सरकार में कई पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं. वह सूचना एवं प्रचारण मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमविभाग के सचिव पद पर भी रह चुके हैं. वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे अहम विभागों और मंत्रालयों के साथ-साथ अरोरा नागरिक उड्डयन मंत्रालय में भी संयुक्त सचिव और एयर इंडिया के सीएमडी के पद पर रह चुके ह्रैं.