पटना : राजधानी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गयी. जिससे फैक्ट्री में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गये. राजधानी में रविवार सुबह करीब 9 बजे एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शनिचरा मोड़ के पास की है. इस दौरान इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते पूरी प्लास्टिक फैक्ट्री धू-धू कर जल गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाया.
Bihar: Fire breaks out at a plastic factory in Patna, fire tenders rushed to the spot. pic.twitter.com/9lRlcLYkCZ
— ANI (@ANI) December 2, 2018
जानकारी के मुताबिक आग की लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और गोदाम के संचालक परवेज कुमार को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पटना सिटी से फायर ब्रिगेड की दो और कंकड़बाग से एक गाड़ी मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस का कहना है कि अब तक यह स्पष्ट नहीं पाया है कि आग कैसे लगी. हालांकि, ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.