22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पार्षद संदिग्ध तरीके से गायब, कोलकाता में लोकेशन, परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी

मड़वन : मड़वन क्षेत्र संख्या-22 के जिला पार्षद मकदूमपुर कोदरिया निवासी मो. नौशाद आलम का शुक्रवार की देर शाम से संदेहास्पद तरीके से गायब है. मामले को लेकर शनिवार को उनके बड़े भाई मो. शमशाद आलम उर्फ टूटू ने करजा थाने में अपहरण का आरोप लगा लिखित शिकायत की है. जिला पार्षद चाय पीने की […]

मड़वन : मड़वन क्षेत्र संख्या-22 के जिला पार्षद मकदूमपुर कोदरिया निवासी मो. नौशाद आलम का शुक्रवार की देर शाम से संदेहास्पद तरीके से गायब है. मामले को लेकर शनिवार को उनके बड़े भाई मो. शमशाद आलम उर्फ टूटू ने करजा थाने में अपहरण का आरोप लगा लिखित शिकायत की है. जिला पार्षद चाय पीने की बात कह घर से निकले थे.
देर शाम माड़ीपुर में देखे जाने की बात पर शनिवार को एएसपी अभियान विमेलश चंद्र झा के साथ काजीमोहम्मदपुर थानेदार मो. सुजाउद्दीन माड़ीपुर के कई होटलों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इसके बाद जंक्शन पहुंच वहां की सीसीटीवी की जांच किया तो 3.37 मिनट पर पूछताछ काउंटर के समीप से गुजरते दिख रहे हैं. उनके हाथों में एक काला बैग भी है.
बताया जाता है कि शनिवार लगभग 4 बजे जिलापार्षद मो नौशाद ने अपनी मां के मोबाइल पर बात की थी. मोबाइल पर बात करने के दौरान काफी रो रहे थे. उन्होंने कहा कि वे कोलकाता एयरपोर्ट से बोल रहे हैं. यहां से दुबई छह माह के लिए जा रहे हैं. मेरी जान पर खतरा है. उन्होंने जिस नंबर से बात की, उस पर दुबारा फोन नहीं करने की हिदायत दी.
उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. जिला पार्षद जमीन कारोबार से भी जुड़े हैं. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है. मोबाइल टावर लोकेशन कोलकाता में बताया जा रहा है. वहां भी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
चाय पीने की बात कह घर से निकले थे जिला पार्षद : आवेदन में बताया है कि शुक्रवार की देर शाम पकड़ी चौक स्थित अपने मार्केट में चाय पीने की बात कह बाइक से निकले थे. लगभग चार घंटा बाद जब वापस नहीं लौटा तो उनके मोबाइल पर कॉल किया. उन्होंने बताया कि वे माड़ीपुर आ गये हैं. यहां से पटना किसी के बरात में जाना है.
मोबाइल की बैट्री भी डाउन है. यह कह कर उन्होंने फोन काट दिया. परिजनों को संदेह हुआ. देर रात जब उन्होंने मोबाइल पर फोन किया तो स्विच ऑफ आया. माड़ीपुर स्थित आसपास के लोगों से भी मोबाइल पर संपर्क किया तो पता चला कि यहां से कोई बरात नहीं निकली है.
परिजनों से मिले जनप्रतिनिधि :
गायब जिला पार्षद के परिजनों से मिलने राजद महिला जिलाध्यक्ष नीरा देवी, राजद नेता मो. इसराईल मंसूरी, मो हैदर आजाद, मो परवेज आलम, फारूक आजम सहित कई जिला पार्षद व कार्यकर्ता उनके आवास पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें