12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृतसर से डानकुनी के बीच होगा रेल कॉरिडोर: अमित

कोलकाता :अमृतसर से डानकुनी तक रेल कॉरिडोर तैयार होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने रेलमंत्री रहने के दौरान ही इसकी घोषणा की थी. दिल्ली और मुंबई के बीच कॉरिडोर है लेकिन अमृतसर से कोलकाता नहीं है. इसे देखते हुए उन्होंने पश्चिम की तरह ही पूर्व की तरफ भी करने की बात कही थी. यह कैबिनेट […]

कोलकाता :अमृतसर से डानकुनी तक रेल कॉरिडोर तैयार होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने रेलमंत्री रहने के दौरान ही इसकी घोषणा की थी. दिल्ली और मुंबई के बीच कॉरिडोर है लेकिन अमृतसर से कोलकाता नहीं है. इसे देखते हुए उन्होंने पश्चिम की तरह ही पूर्व की तरफ भी करने की बात कही थी. यह कैबिनेट में पास हो गया है.
शनिवार को इंडियन प्लास्टिक फेडरेशन (आईपीएफ) की ओर से आयोजित प्लास्टिक पर आठवीं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी इंडप्लस 18 के उद्घाटन समारोह में ये बातें राज्य के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने कही.
शनिवार को इस उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि इसके लिए हाल ही में दो विभाग के सचिव ने बैठक की थी. जमीन को इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के रूप में उपयोग करने पर सहमित हुई है. यहां रेल वैगन से सामान आयेगा.
अब तक दिल्ली और मुंबई के बीच ही कॉरिडोर था. ऐसा कॉरिडोर बनने से इंडस्ट्रीयल पार्ट बनने पर यहां उद्योग भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में अभी भी 20 हजार करोड़ का प्लास्टिक उद्योग है, जिसे दोगुना करने का निर्णय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें