कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर समेत पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में भाजपा की लोकतंत्र बचाओ यात्रा के प्रचार के लिए बड़े स्तर जो दीवार लेखन हो रहा है और लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए अंधेरे में तृणमूल कांग्रेस के समर्थक उन दीवारों को पोंछ दे रहे हैं, ताकि इस रथयात्रा का प्रचार नहीं हो पाये.
ये आरोप प्रदेश भाजपा के महामंत्री संजय सिंह ने लगाये हैं. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. भाजपा सस्ता प्रचार करने के लिए इस तरह की हरकत कर रही है. इससे उसे भी प्रचार मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र है. इसका प्रमाण है कि इस राज्य में भाजपा अपना रथ यात्रा निकाल पा रही है. जिस पार्टी का यहां कोई जनाधार नहीं, कोई नेता नहीं, वह भला क्या कार्यक्रम करेगी. तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को भाजपा नेता बना दी है. सोच रही है कि वह चुनाव में जीत दिलाने में मदद करेंगे देंगे. तृणमूल विधायक ने कहा कि उन्हें पता है कि बीजपुर के सर्कस मैदान से भाजपा रथयात्रा निकालेगी.
इसके जवाब में संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के पास नेताओं की बड़ी फौज है. इसका सबूत अर्जुन सिंह को रथयात्रा के दौरान मिल जायेगा. इस समय तृणमूल कांग्रेस को हर जगह भाजपा ही टक्कर दे रही है. कोलकाता नगर निगम में होनेवाले मेयर पद के चुनाव को देख यह पता चल जाता है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जैसे ही केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी, बंगाल में तृणमूल उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस को चाहिए कि वह अपनी ऊर्जा भाजपा की दीवार लेखन मिटाने में खर्च करने की जगह अपनी ब्रिगेड रैली में लगायें, क्योंकि यह रैली फ्लाप शो होनेवाली है.