रविकांत साहू@सिमडेगा
समाहरणालय में कोलेबिरा उपचुनाव को लेकर विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, एसपी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सभी सेक्टर मजिस्टेट, स्टेटीक सरभीलांस टीम, वीडियो वीवीआईएनजी टीम, वीडियो सरवीलांस टीम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी प्रशिक्षण दिया गया. यहां पर मुख्य रूप से डीडीसी अनन्य मित्तल भी मौजूद थे.
उपायुक्त ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन पुरे नियमानुसार करने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण के क्रम में कहा कि एफएसटी टीम को 71 कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक पार्टी के द्वारा किये जाने वाले रैली तथा गतिविधियों की निगरानी करने तथा उसका वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया.
वीडियोग्राफी की सीडी वीवीटी टीम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हो रहे सभी गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे. उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने सेक्टर के सभी मतदान केंद्रों एवं क्षेत्रों का भ्रमण करने का निर्देश दिया. मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधा संबंधी सभी जानकारी प्राप्त करनी है.
मतदान केंद्र तक पहुंच पथ, संचार व्यवस्था इत्यादि का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. वीवीपीटी एवं ईवीएम का हेल्प डेस्क बनेगा जहां उसकी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी जगहों पर प्रयाप्त मात्र में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
थाना प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय बनाते हुए सभी मतदान केंद्रों की मुलभूत सुविधाओं की निगरानी करने का निर्देश दिया.