‘बिग बॉस 12’ में सलमान खान की बार-बार की फटकार के बाद भी घर के कुछ सदस्य एकदूसरे पर पर्सनल कमेंट कर रहे हैं और अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं. पिछले हफ्ते दीपक ठाकुर ने मेघा धाड़े पर गंदा कमेंट कर दिया था और मेघा ने उनपर चप्पल मार दी थी. जिसके बाद सलमान ने दोनों को चेताया था कि दोबारा घर में ऐसी हरकत न करें. लेकिन बावजूद इसके सुरभि राणा के चुभती बातों से आपा खोकर श्रीसंथ ने उनपर भद्दा कमेंट कर दिया. आज सलमान, श्रीसंत को जमकर खरी-खोटी सुनाने वाले हैं.
सुरभि राणा और श्रीसंत की बीच इस हफ्ते जमकर लड़ाई हुई. सुरभि ने श्रीसंत के क्रिकेट करियर में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्हें उकसाने की कोशिश की. वहीं श्रीसंत अपना आपा खो बैठे और ऐसी बात कह गये जिसके बदले शायद ही उन्हें माफी मिले.
बीती रात ही श्रीसंत ने सुरभि को लेकर ऐसी बात कह दी कि खुद सलमान भी हैरान हो गये. आज वीकेंड के वार में वे श्रीसंत से सवाल-जवाब करते नजर आयेंगे. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान श्रीसंत पर भड़कते नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि अपनी इज्जत अपने हाथों में होती है. उन्हें उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी.
.@sreesanth36 par phir laga bure bartaav ka ilzaam #WeekendKaVaar mein. Kya hoga unke paas is baat ka jawab? Dekhiye aaj raat 9 baje.#BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/7c9e8vQ3KL
— ColorsTV (@ColorsTV) December 1, 2018
प्रोमो में यह भी दिखाया गया है कि श्रीसंत गुस्से में अपनी बात रख रहे हैं और करणवीर बोहरा सभी के सामने ही श्रीसंत को चुप रहने के लिए कहते हैं. इसके बाद नाराज होकर श्रीसंत बाथरूम में चले जाते हैं.