वाशिंगटन : अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति सीनियर जॉर्ज बुश का लंबी बीमारी के बाद अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार शाम को हुआ. उनके पुत्र व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने इसकी जानकारी दी. सीनियर जॉर्ज बुश 94वें साल के थे.जॉर्ज बुश सीनियर अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति थे. उनके कार्यकाल में ही विश्व ने खाड़ी युद्ध देखा था. उनके बेटे एवं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने बुश के निधन की घोषणा करते हुए उन्हें एक सद्चरित्र व्यक्ति और सर्वश्रेष्ठ पिता बताया.
बुश की पत्नी बारबरा बुश का इसी साल अप्रैल में निधन हुआ था.दोनों का वैवाहिक बंधन करीब 73 वर्ष का रहा .अमेरिका के 41 वे राष्ट्रपति बुश विदेश नीति के अच्छे जानकार थे.वर्ष 1989 में सोवियत संघ के विघटन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी.
इसके करीब दो वर्ष बाद उन्होंने इराके के शक्तिशाली नेता सद्दाम हुसैन को पराजित करने के लिए एक अभूतपूर्व गठबंधन भी बनाया. सीआईए के पूर्व प्रमुख रहे बुश केवल एक कार्यकाल के लिए ही सत्ता में रहे. देश की कमजोर अर्थव्यवस्था के चलते वर्ष 1992 के चुनाव में उन्हें डेमोक्रेट उम्मीदवार बिल क्लिंटन से मात खानी पड़ी. राजनीतिक स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय आम सहमति के पक्षधर रहे बुश की विचारधारा मौजूदा रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बिल्कुल विपरीत थी . 2016 के चुनाव में बुश ने ट्रंप को अपना मत तक नहीं दिया.