17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : तृणमूल पार्षदों से वोट मांग रही हैं भाजपा उम्मीदवार

कोलकाता : राजनीति में भाजपा व तृणमूल एक दूसरे के दुश्मन माने जाते हैं. कोलकाता नगर निगम में इसकी बानगी हमेशा ही देखने को मिलती है, लेकिन दोनों पार्टियों की यह दुश्मनी शुक्रवार अचानक दोस्ती में बदल गयी. जब निगम में मेयर पद की उम्मीदवार और निगम की पूर्व डिप्टी मेयर व भाजपा पार्षद मीना […]

कोलकाता : राजनीति में भाजपा व तृणमूल एक दूसरे के दुश्मन माने जाते हैं. कोलकाता नगर निगम में इसकी बानगी हमेशा ही देखने को मिलती है, लेकिन दोनों पार्टियों की यह दुश्मनी शुक्रवार अचानक दोस्ती में बदल गयी.
जब निगम में मेयर पद की उम्मीदवार और निगम की पूर्व डिप्टी मेयर व भाजपा पार्षद मीना देवी पुरोहित वोट मांगने तृणमूल पार्षदों से मिलने पहुंचीं. मीना ने तृणमूल की कई महिला पार्षदों के गले लग कर वोट मांगी. भाजपा उम्मीदवार श्रीमति पुरोहित वोट मांगने सबसे पहले निगम में चल रहे तृणमूल पार्षदों की बैठक में पहुंचीं.
यहां उन्होंने तृणमूल के सभी पार्षद से उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की. बता दें कि कोलकाता नगर निगम में मेयर पद के लिए तीन दिसंबर को चुनाव होने वाला है. निगम में तृणमूल पार्षदों ने फिरहाद हकीम को अपना नेता चुना है. कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट ने इस चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है. वहीं भाजपा ने पूर्व डिप्टी मेयर मीणा देवी पुरोहित को मैदान में उतारा है. कोलकाता नगर निगम में कुल 144 पार्षद हैं, जिनमें से 122 पार्षद तृणमूल के हैं.
जाहिर सी बात है कि नंबर के हिसाब से फिरहाद हकीम का जीतना और कोलकाता का नया मेयर बनना तय है. इसके बावजूद मीना देवी पुरोहित जोरशोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं. शुक्रवार को उन्होंने कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में अपने कई बैनर लगाये. उनके साथ आये बीजेपी समर्थकों ने उनके हक में नारे भी लगाये. मीना देवी पुरोहित ने लेफ्ट और कांग्रेस पार्षदों से भी मिल कर उन्हें वोट देने की अपील की.
टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्षदों से वोट मांगने के बारे में पूछे जाने पर श्रीमति पुरोहित ने कहा कि चुनाव लड़ना और वोट मांगना हमारा अधिकार है. चूंकि मेयर के चुनाव में सिर्फ पार्षद ही हिस्सा लेते हैं. इसलिए उन्हें तो इनसे ही वोट मांगना होगा. चाहे वो किसी भी पार्टी के हों. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. श्रीमति पुरोहित ने कहा, मुझे उम्मीद है कि कुछ पार्षद क्रॉस वोटिंग जरूर करेंगे. मीना ने निगम के पूर्व चेयरमैन माला राय के साथ भी मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें