Advertisement
21 व 26 दिसंबर को बैंक हड़ताल
कोलकाता : बैंक यूनियनों ने विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 21 और 26 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है. 21 दिसंबर को ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (एआइबीओसी) ने वेतन वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये नये दिशा-निर्देश व बैंकों के विलय के खिलाफ इस हड़ताल का आह्वान किया है. यह जानकारी […]
कोलकाता : बैंक यूनियनों ने विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 21 और 26 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है. 21 दिसंबर को ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (एआइबीओसी) ने वेतन वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये नये दिशा-निर्देश व बैंकों के विलय के खिलाफ इस हड़ताल का आह्वान किया है.
यह जानकारी शुक्रवार को एआइबीओसी के प्रदेश सचिव संजय दास ने दी. उन्होंने बताया कि वेतन वृद्धि के नियमाें में केंद्र सरकार ने बदलाव किया है. पहले यूनियन व प्रबंधन के बीच द्विपक्षीय बैठक में वेतन वृद्धि का निर्णय लिया जाता था, लेकिन अब केंद्र सरकार ने कुछ स्तर के अधिकारियों को छोड़ कर प्रबंधन को ही कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का अधिकार सौंप दिया है.
इसके खिलाफ ही उन्होंने 21 दिसंबर को बैंक हड़ताल का आह्वान किया है. इसके साथ-साथ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले सभी बैंक यूनियनों ने मिल कर 26 दिसंबर को बैंक हड़ताल का आह्वान किया है. इस हड़ताल में एआइबीओसी भी शामिल होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement