पलामू : झारखंड में माओवादियों के सफाये के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इसी अभियान के तहत शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 134 बटालियन की संयुक्त टीम ने हरिहरगंज थाना के जगदीशपुर जंगल क्षेत्र से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है.
पलामू के एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि जगदीशपुर कुलहिया जंगल से बरामद हथियारों में तीन राइफल, 12 बोर की तीन बंदूक, डबल बैरल बंदूक के अलावा देसी कट्टा, कोडेक्स वायर, जिलेटिन और डेटोनेटर बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ के सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली.
बताया जाता है कि पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने जंगल में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जमा कर रखे थे.