11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Godman To Tycoon’ किताब को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु रामदेव को किया नोटिस

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव को नोटिस किया है. गौरतलब है कि बाबा रामदेव के जीवन पर आधारित किताब ‘गॉडमैन टू टाइकून’ की बिक्री और प्रकाशन पर हाईकोर्ट ने रोक दी थी. रामदेव ने निचली अदालत […]


नयी दिल्ली :
सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव को नोटिस किया है. गौरतलब है कि बाबा रामदेव के जीवन पर आधारित किताब ‘गॉडमैन टू टाइकून’ की बिक्री और प्रकाशन पर हाईकोर्ट ने रोक दी थी. रामदेव ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में गुहार लगायी थी, जिसके बाद इस किताब के प्रकाशन पर रोक लगा दी गयी थी.

योग गुरु रामदेव का कहना है कि यह किताब कथित तौर पर उनके जीवन पर आधारित है और इसमें कई ऐसी बातें लिखी गयी हैं, जो अपमानजनक है. हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ ‘गॉडमैन टू टाइकून’ की लेखक ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है, जिसके बाद कोर्ट ने बाबा रामदेव को नोटिस भेजा है. मामले की सुनवाई अब जनवरी 2019 में होगी.

इस पुस्तक की लेखिका पत्रकार प्रियंका पाठक नारायण हैं. बाबा रामदेव का आरोप है कि किताब की बिक्री बढ़ाने के लिए इसे सनसनीखेज बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें