Advertisement
बुंडू : कबाड़ी दुकान में छापा, राइस मिल से चोरी गया सामान मिला
भाजपा नेत्री साबी देवी की है राइस मिल बुंडू : पुलिस ने गुरुवार देर शाम बुंडू स्थित कठहर टोली-डामारी चौक स्थित कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर रांची राइस मिल भोजडीह कांची से चोरी गये सामान को बरामद किया. इस दौरान राइस मिल की मालिक भाजपा नेत्री सह झारखंड समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य साबी देवी […]
भाजपा नेत्री साबी देवी की है राइस मिल
बुंडू : पुलिस ने गुरुवार देर शाम बुंडू स्थित कठहर टोली-डामारी चौक स्थित कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर रांची राइस मिल भोजडीह कांची से चोरी गये सामान को बरामद किया. इस दौरान राइस मिल की मालिक भाजपा नेत्री सह झारखंड समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य साबी देवी भी मौजूद थीं.
बुंडू थानेदार संचमांग तमांग के नेतृत्व में पुलिस ने कबाड़ी दुकान से चोरी का जेनेरेटर, बैटरी, छड़, एंगल, वॉयलर का ढक्कन, धर्मकांटा, पंखा, मोटरसाइकिल, कैमरा, टीवी सहित कई सामान जब्त किया. यहां से पुलिस को आयरन का कच्चा माल, केबल पाइप, तार के अलावा लोहे की सामग्री भी हाथ लगी है. साबी देवी ने बताया कि राइस मिल से पिछले कई महीनों से चोरी की घटना हो रही थी. पहले भी बुंडू थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement