25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी विधायक आवास पर जमे रहे पारा शिक्षक

गढवा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के तीसरे दिन स्थानीय विधायक सत्येंद्र तिवारी के आवास पर पारा शिक्षकों ने पूरी एकजुटता के साथ जमे रहे और प्रदर्शन किया. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए अंबिका चौधरी ने कहा कि सरकार हमारी धैर्य की परीक्षा ना ले, […]

गढवा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के तीसरे दिन स्थानीय विधायक सत्येंद्र तिवारी के आवास पर पारा शिक्षकों ने पूरी एकजुटता के साथ जमे रहे और प्रदर्शन किया. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए अंबिका चौधरी ने कहा कि सरकार हमारी धैर्य की परीक्षा ना ले, नहीं तो शिक्षक को अपमान करने वाले को भगवान भी माफ नहीं करेगा.
फिरोज अंसारी ने कहा कि हम सभी नियम संगत अपनी मांग रहे हैं. जिला सदस्य सूर्यदेव तिवारी ने कहा कि सरकार परेशान हो गयी है. इसलिए अनाप शनाप बयान निकाल रही है और डराने का प्रयास कर रही है. लेकिन इससे हम डरने वाले नहीं है. हम अपना हक लेकर रहेंगे. अखिलेश कुशवाहा ने कहा कि हम सफलता के करीब है. बस धैर्य के साथ डटे रहना है. महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रेश्मा खातून ने कहा कि हम महिलाओं को भी अब रघुवर सरकार को ईंट से ईंट बजाने का समय आ गया है.
इस मौके पर दिनेश कुमार गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद यादव, रंजीत प्रसाद यादव घनश्याम ठाकुर, सुनील यादव अमित रंजन, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता लाल बिहारी मेहता, तुलसी प्रसाद यादव ,आरती कुमारी, सुनील चंद्रवंशी, दामोदर राम ,सतेंद्र चंद्रवंशी, अरुण कुमार चंद्रवंशी मुकेश सिन्हा, संजय तिवारी, अनिल पाल, सुनीता कुमारी सिंह, राजश्री कुमारी, रिंजु देवी, सुषमा कुमारी, जफर हुसैन, पार्वती कुमारी, संजय कुमार यादव, कृष्णा राम, मुरारी चंद्रवंशी प्रदीप सिंह, सुरेश राम, विनोद राम सहित सैकड़ों पारा शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें