अमृतसर : पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हमला बोलतेहुए कहा कि वह पाकिस्तान के एजेंट हैं. उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस का दोहरा चरित्र चेहरा सामने आया है. हरसिमरत ने मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सिद्धू को पद से बर्खास्त करें.
पाकिस्तान में करतारपुर कोरिडोर समारोह में भाग लेकर लौटीं कौर ने कहा, अभी तक सिद्धू पाकिस्तान से लौटे नहीं हैं? उन्होंने कहा, सिद्धू उस जनरल से गले मिलते हैं जो हमारे लोगों को मारता है. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने उनके साथ तीन दिन तक समय बिताया है. इस सबके के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. उनके मंत्री पाकिस्तान जाते हैं और वहां के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले मिलते हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धू को भारत से ज्यादा प्यार और अहमियत पाकिस्तान में मिल रही थी. पाकिस्तान में करतारपुर कोरिडोर की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कौर और उनके कैबिनेट सहयोगी हरदीप सिंह पुरी बुधवार की शाम स्वदेश लौट आये. दोनों केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के प्रतिनिधियों के रूप में पाकिस्तान सरकार के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू वहां निजी हैसियत से मौजूद थे.
सीमा पार कर अमृतसर में प्रवेश करने के बाद कौर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने करतारपुर गुरुद्वारे में बर्तन धोकर सेवा की. पुरी ने कहा कि उन्हें आशा है कि भारत-पाकिस्तान सीमा के दोनों ओर करतारपुर गलियारा बनाने में अब कोई रोड़ा नहीं आयेगा. पाकिस्तान ने गलियारे के आधारशिला कार्यक्रम के लिए सिद्धू के साथ-साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को न्योता दिया था. अमरिंदर ने पाकिस्तान का न्योता ठुकरा दिया था.