11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook ने अपने यूजर्स के लिए बढ़ायी यह सुविधा

न्यूयॉर्क : फेसबुक ने ‘टुडे इन’ सेवा का विस्तार किया है. सोशल मीडिया का यह प्लेटफार्म स्थानीय समाचार और सूचनाएं प्रदान करने के लिए अपनी सेवा ”टुडे इन” का विस्तार किया है जिसके तहत बुधवार को अमेरिका के 400 और ऑस्ट्रेलिया के कुछ शहरों में इस सेवा को विस्तार दिया गया. सेवा के तहत लोगों […]

न्यूयॉर्क : फेसबुक ने ‘टुडे इन’ सेवा का विस्तार किया है. सोशल मीडिया का यह प्लेटफार्म स्थानीय समाचार और सूचनाएं प्रदान करने के लिए अपनी सेवा ”टुडे इन” का विस्तार किया है जिसके तहत बुधवार को अमेरिका के 400 और ऑस्ट्रेलिया के कुछ शहरों में इस सेवा को विस्तार दिया गया.

सेवा के तहत लोगों को अपने शहरों और कस्बों की खबरों और घटनाओं की जानकारी दी जाती है जिनमें गुमशुदा बच्चों के लिए अलर्ट, बंद मार्गों की जानकारी और अपराध से जुड़ी सूचनाएं शामिल हैं. फेसबुक ने जनवरी में इस सेवा को 6 शहरों से शुरू किया था जिसे बाद में 25 शहरों तक बढ़ा दिया गया.

फेसबुक ने गलत जानकारी और चुनावी हस्तक्षेप से पीछा छुड़ाने और अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया है. "टुडे इन" की सूचनाएं कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशल इंटेलीजेंस) से संचालित की जाती हैं. इसमें इंसानों के काम करने की जरूरत नहीं है. ये सेवा के लिए फेसबुक पोस्ट, समाचार सेवा संगठनों और सरकारी एजेंसियों से खबरें इकट्ठा की जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें