19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम का स्मार्ट सिटी पर मंथन, स्पीड बढ़ाने का निर्देश

भागलपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा के साथ मंथन किया. अब तक हुए काम की कार्ययोजना की जानकारी लेते हुए सभी के स्पीड बढ़ाने का निर्देश दिया. इस मंथन के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान तथा सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार […]

भागलपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा के साथ मंथन किया. अब तक हुए काम की कार्ययोजना की जानकारी लेते हुए सभी के स्पीड बढ़ाने का निर्देश दिया. इस मंथन के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान तथा सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार ओझा सहित पीडीएमसी के एक्सपर्ट ने अपनी-अपनी राय दी. डीएम ने पहले चरण में निगम क्षेत्र की 10 स्कूलों में पढाई को स्मार्ट बनाने के लिए कहा.
ऐसी तकनीक की व्यवस्था करने के लिए कहा, जिससे एक स्कूल में चल रही क्लास का दो से तीन स्कूल में लाइव हो सके. लाइव होनेवाले स्कूल के बच्चे भी शिक्षक से सवाल-जवाब कर सके. चयनित स्कूल में स्मार्ट क्लास के सभी संसाधन दें, ताकि बच्चे की पठन-पाठन का स्तर बढ़ सके. इस बारे में पीडीएमसी को 15 दिनों के भीतर प्रोजेक्ट तैयार करने का टास्क दिया.
सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार ओझा से सदर अस्पताल में रोजमर्रा के मरीजों की संख्या तथा चिकित्सा सुविधा पर चर्चा की. कहा कि सदर अस्पताल में 50 बेड वाला तीन मंजिला भवन अलग से बना देंगे. सदर अस्पताल परिसर की बाउंड्री तथा मरीजों को बैठने के लिए वेटिंग हॉल का भी निर्माण होगा. इन सभी पर भी पीडीएमसी को नियत समय में प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए कहा, ताकि विलंब नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें