11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सेंट्रल पैनल से तीन उम्मीदवारों का नाम कटा

पीयू छात्र संघ चुनाव. स्क्रूटनी करने के बाद काउंसेलर पद से चार प्रत्याशी बाहर पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल से तीन उम्मीदवारों का नाम स्क्रूटनी में कट गया है. इसमें महासचिव के पद के उम्मीदवार अभिषेक कुमार, प्रियंका प्रियदर्शिनी तथा संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार ज्योति कुमारी के नाम शामिल […]

पीयू छात्र संघ चुनाव. स्क्रूटनी करने के बाद काउंसेलर पद से चार प्रत्याशी बाहर
पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल से तीन उम्मीदवारों का नाम स्क्रूटनी में कट गया है. इसमें महासचिव के पद के उम्मीदवार अभिषेक कुमार, प्रियंका प्रियदर्शिनी तथा संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार ज्योति कुमारी के नाम शामिल हैं.
नयी जारी की गयी सूची में इनका नाम हटा दिया गया है. इसी तरह तीन काउंसिल मेंबर्स का भी नाम स्क्रूटनी के दौरान हटा है. इसमें पटना वीमेंस कॉलेज की काउंसेलर पद की उम्मीदवार जागृति सिंह, कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट के काउंसेलर पद के उम्मीदवार आशीष कांत विकास, मगध महिला काॅलेज से काउंसेलर पद की उम्मीदवार जया राज, मधु कुमारी का नॉमिनेशन भी रद्द कर दिया गया है. इसमें कुछ के डाॅक्यूमेंट्स में कमी थी, तो कुछ का अटेंडेंस कम था.
छह काउंसेलर पद के उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन : स्क्रूटनी के बाद काउंसेलर पद के छह उम्मीदवारों का चयन निर्विरोध होना तय हो गया है. पटना वीमेंस कॉलेज से एक काउंसेलर का नाम कटने के बाद वहां सिर्फ चार काउंसेलर ही मैदान में बच गये हैं, जबकि पद भी चार हैं.
यानी कि चारों काउंसेलर का निर्विरोध चुना जाना तय, इस प्रकार अब कुल छह काउंसेलरों का निर्विरोध चुना जाना तय है. उधर स्क्रूटनी के बाद नयी सूची के अनुसार मगध महिला कॉलेज के काउंसेलर पद पर सिर्फ सात प्रत्याशी रह गयी हैं.
सेंट्रल पैनल में अब कुल 42 उम्मीदवार, काउंसेलर के लिए 72 प्रत्याशी होंगे मैदान में : इस बदलाव के बाद अब सेंट्रल पैनल में कुल पांच पदों के लिए 42 उम्मीदवार बच गये हैं. इनमें सबसे अधिक 10 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए ही मैदान में हैं.
इसी प्रकार 24 काउंसेलर के पदों के लिए 72 उम्मीदवार ही बच गये हैं. अब प्रत्याशियों की कुल संख्या कुल 29 पदों के लिए 121 की जगह 114 हो गयी है. नाम वापसी के लिए गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे तक का समय दिया गया है.
शाम छह बजे फाइनल उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी, जिनके लिए पांच दिसंबर को चुनाव होगा. उसी दिन देर शाम काउंटिंग व देर रात उम्मीदवारों की जीत हार का फैसला साइंस कॉलेज में होगा. इससे पहले तीन दिसंबर को प्रेसिडेंसियल डिबेट होगा.
स्क्रूटनी के बाद सेंट्रल पैनल व प्रत्याशियों की स्थिति
कॉलेज-विभाग पद कुल
पटना वीमेंस कॉलेज 4 4
पटना ट्रेनिंग कॉलेज 1 1
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज 1 1
कॉलेज ऑफ आर्ट्स
एंड क्राफ्ट 1 2
मगध महिला कॉलेज 4 7
बिहार नेशनल कॉलेज 2 9
पटना कॉलेज 2 8
वाणिज्य कॉलेज 1 4
पटना साइंस कॉलेज 2 6
पटना लॉ कॉलेज 1 5
पीजी ह्युमिनिटीज 1 3
पीजी सोशल साइंस 2 13
पीजी कॉमर्स, लॉ
एंड एजुकेशन 1 4
पीजी साइंस 1 4
कुल 24 71
सेंट्रल पैनल
अध्यक्ष 1 10
उपाध्यक्ष 1 8
महासचिव 1 9
कोषाध्यक्ष 1 7
संयुक्त सचिव 1 9
कुल पद 5 43
प्रत्याशियों की नयी सूची
अध्यक्ष
1. राजीव कुमार
2. अभिषेक राज
3. अभिनव कुमार
4. राकेश प्रसाद
5. मधुसुदन प्रसाद मुकुल
6. मोहित प्रकाश
7. सैयद अली राजा हाशमी
8. सुजीत कुमार
9. राहुल कुमार
10. भाग्य भारती
उपाध्यक्ष
1. गगन कुमार
2. अंजना सिंह
3. अभिषेक कुमार
4. आशीष पुष्कर
5. मानसी सिन्हा
6. सिमरन प्रवीण
7. आदित्य कुमार दत्ता
8. राहुल कुमार
महासचिव
1. अंशिका कुमारी
2. मणिकांत मणि
3. रोशन केसरी
4. रोहित
5. खुशबू कुमारी
6. अदिति शाह
7. रोशन कुमार
8. विकास कुमार
9. रवि कुमार
संयुक्त सचिव
1. राजा रवि
2. अरविंद कुमार
3. विद्यानंद पासवान
4. मो तौसीफ
5. मनीष कुमार पासवान
6. अपूर्वा प्रकाश झा
7. प्रतीक राजीव
8. शौकत अली
9. मो ओसामा खुर्शीद
कोषाध्यक्ष
1. सत्यम प्रकाश
2. प्रत्यूष मंगलम
3. सौरभ कुमार
4. मंदीप कुमार
5. कुमार सत्यम
6. अंकित कुमार
7. विक्रांत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें