Advertisement
देवरी : चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन
देवरी : पंचायत उप चुनाव 2018 के पांचवें दिन बुधवार को चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा. तिलकडीह वार्ड संख्या छह से टुड़की हेंब्रम पति शुकरा हांसदा, हरला वार्ड संख्या पांच से गुलटेनवा देवी पति तेजो दास, बैरिया वार्ड संख्या सात से सरिता देवी पति विशुन पंडित, वार्ड संख्या चार से बबलू हेंब्रम ने नामांकन […]
देवरी : पंचायत उप चुनाव 2018 के पांचवें दिन बुधवार को चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा. तिलकडीह वार्ड संख्या छह से टुड़की हेंब्रम पति शुकरा हांसदा, हरला वार्ड संख्या पांच से गुलटेनवा देवी पति तेजो दास, बैरिया वार्ड संख्या सात से सरिता देवी पति विशुन पंडित, वार्ड संख्या चार से बबलू हेंब्रम ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
यह जानकारी देवरी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी ने दी. मौके बीपीआरओ यमुना हजाम, सहायक निर्वाची पदाधिकारी नित्यानंद चौधरी, प्रवीण कुमार, प्रदीप राम, कृष्णदेव पंडित आदि मौजूद थे.
पांच ने दाखिल किया नामांकन पत्र
जमुआ. त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव को ले बुधवार को वार्ड सदस्य पद के लिए पांच लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसमें चुंगलखार पंचायत के वार्ड 10 से सरिता देवी, चकमंजो के वार्ड 4 से सलमा खातून, बदडीहा टू से गोपाल दास, धुरगड़गी के वार्ड 3 से कुलदीप वर्मा व पिंडरसोत के वार्ड 15 से प्रेमलता देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. मौके पर बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement