Advertisement
बिजली चोरी करने पर 12 पर प्राथमिकी दर्ज
मुजफ्फरपुर : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने को लेकर एनबीपीडीसीएल के अभियंताओं की टीम ने बुधवार को एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी की. जिसमें छोटी कल्याणी, छाता चौक स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान सहित घरेलू परिसर में बिजली चोरी पकड़ी गयी. इसको लेकर 12 लोगों पर विभिन्न थानों में प्राथमिकी के […]
मुजफ्फरपुर : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने को लेकर एनबीपीडीसीएल के अभियंताओं की टीम ने बुधवार को एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी की. जिसमें छोटी कल्याणी, छाता चौक स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान सहित घरेलू परिसर में बिजली चोरी पकड़ी गयी.
इसको लेकर 12 लोगों पर विभिन्न थानों में प्राथमिकी के लिए आवेदन देकर करीब पांच लाख रुपये जुर्माना लगाया. इसके अलावे 54 बड़े बकायेदारों की बिजली काटी गयी. शहरी वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार व टू के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा.
करीब पांच लाख का जुर्माना
माड़ीपुर जेई कंचन कुमार ने अपनी टीम मनीष कुमार, मो जहांगीर व मो मुस्ताक के साथ चित्रगुप्तपुरी में मोहन प्रसाद वर्मा के टोंका फंसाकर बिजली चोरी पकड़ी. उनपर 83239 रुपये जुर्माना लगा काजीमोहम्मदपुर थाने में आवेदन दिया. नयाटोला जेई मुकेश कुमार ने एई आरके चौधरी, राज किशोर, श्याम लाल पासवान, उपेंद्र पासवान के साथ छाता चौक पर श्री सत्यम प्लाई व हार्डवेयर दुकान पर बिजली चोरी पकड़ी. वहीं, छाता चौक मनोरंजन कुमार के यहां बिजली चोरी पकड़ी.
चंद्रलोक चौक स्थित गैस एजेंसी व नोवेल्टी कलेक्शन में चोरी पकड़ी. जेई कुमार पंकज ने एइ विवेक कुमार, शशि भूषण, मुन्ना दास, मो साहीद के साथ सिटी कलेक्शन व फैशल मॉल छोटी कल्याणी में बिजली चोरी पकड़ी. सरैयागंज जेई एके त्रिवेदी ने टीम मुन्ना दास, मो अकबर के साथ बैंक रोड स्थित श्री अनुकूल जीवन क्लिनिक में बिजली चोरी पकड़ी और इन पर 2.66 लाख रुपये जुर्माना कर नगर थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया. बोचहां जेई आकाश वर्मा ने एइ रजत कुमार, पीके साह, अनुज मंडल, मनोज कुमार के साथ अजीत सहनी व श्याम सहनी के यहां बिजली चोरी पकड़ी. प्राथमिकी के लिए बोचहां थाने में आवेदन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement