13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रथयात्रा के जवाब में ‘घरे-घरे ममता’ अभियान

जलपाईगुड़ी : दिसंबर के प्रथम सप्ताह में निकलनेवाली भाजपा की रथयात्रा को विफल बनाने के लिए तृणमूल का जन संगठन, किसान खेत मजदूर तृणमूल कांग्रेस ने कमर कस ली है. संगठन की जिला कमेटी आगामी एक दिसंबर से पूरे जलपाईगुड़ी में ‘घरे-घरे ममता’ के नारे के साथ प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है. बुधवार […]

जलपाईगुड़ी : दिसंबर के प्रथम सप्ताह में निकलनेवाली भाजपा की रथयात्रा को विफल बनाने के लिए तृणमूल का जन संगठन, किसान खेत मजदूर तृणमूल कांग्रेस ने कमर कस ली है. संगठन की जिला कमेटी आगामी एक दिसंबर से पूरे जलपाईगुड़ी में ‘घरे-घरे ममता’ के नारे के साथ प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है.
बुधवार को जलपाईगुड़ी के वकीलपाड़ा स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में बैठक के बाद किसान खेत मजदूर तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दुलाल देवनाथ ने यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि भाजपा ने रथयात्रा की आड़ में आम जनता के बीच विभेद पैदा करने की साजिश रची है. इसे लेकर अपने जिले को हमलोग अशांत नहीं होने देंगे.
हमलोग सड़क पर उतरकर प्रतिवाद नहीं करेंगे, बल्कि घर-घर जाकर लोगों को इस साजिश के बारे में समझायेंगे. संगठन के जिला महासचिव विकास मालाकार ने कहा कि बैठक में संगठन के सभी लोगों को अपने-अपने इलाके में दीवार लेखन करने को कहा गया है.
एक तरफ 19 जनवरी के तृणमूल के ब्रिगेड समावेश को सफल बनाया जायेगा तो भाजपा की रथयात्रा को विफल किया जायेगा. सीधे सड़क पर उतरकर रथयात्रा को रोकने की जगह ममता दीदी के विकास कार्यों को उनकी राह की दीवार बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें