17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से अपराधियों की घुसपैठ करा रही है भाजपा – ममता बनर्जी

आद्रा/बांकुड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में अशांति फैलाने के लिए पहले अपराधियों को भेजती रही है और अब रथ यात्रा निकाल रही है. लेकिन इससे उसे कोई फायदा नहीं होगा. राज्य में उसे एक भी सीट नहीं मिलेगी. केंद्र में तृणमूल कांग्रेस के […]

आद्रा/बांकुड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में अशांति फैलाने के लिए पहले अपराधियों को भेजती रही है और अब रथ यात्रा निकाल रही है. लेकिन इससे उसे कोई फायदा नहीं होगा. राज्य में उसे एक भी सीट नहीं मिलेगी. केंद्र में तृणमूल कांग्रेस के सहयोग से सरकार गठित होगी.
बांकुड़ा तथा पुरुलिया में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रमों तथा प्रशासनिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 19 जनवरी की ब्रिगेड सभा में 20 राजनीतिक दलों में से 18 पार्टियों के नेताओं ने उपस्थिति की मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी राजनीतिक मामलों में विफल रहने के बाद राज्य में अशांति फैलाने के लिए रथ यात्रा निकाल रही है.
इसके पहले से ही झारखंड से सीमावर्ती इलाकों में अपराधियों को भेज कर अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है. कुछ गुंडे सिर पर गेरूआ पट्टी बांधकर सीमा पार कर यहां घुस आते हैं और आतंक फैला कर फरार हो जाते हैं. माकपाई और कांग्रेसी इनकी मदद कर रहे हैं. भाजपा की रथयात्रा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके पीछे तृणणूल शांति यात्रा निकालेगी.
इसके पहले सरकारी कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने 142 योजनाओं का शिलान्यास एवं 100 योजनाओं का उद्घाटन किया. कन्याश्री, रूपश्री, सबूज साथी, शिक्षाश्री परिसेवा के साथ-साथ लाभुकों को कृषि यंत्र, कृषि पट्टा, ऋण, आदिवासी समुदाय के लोगों को धमसा मादल, हेलमेट तथा वनभूमि पट्टा सभा मंच से प्रदान किया गया.
तृणमूल की ब्रिगेड रैली में आ सकती हैं सोनिया
सुश्री बनर्जी ने कहा कि ब्रिगेड मैदान की जनसभा में 20 में से 18 विपक्षी राजनीतिक दलों ने शामिल होने की सहमति दे दी है. इनमें चंद्रबाबू नायडू, अखिलेश यादव, हार्दिक पटेल, शरद पवार, तेजस्वी यादव, फारुख अब्दुल्ला आदि शामिल हैं. यहां केंद्र से भाजपा को हटाने का संकल्प लिया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस की ओर संकेत मिला है कि तृणमूल की ब्रिगेड रैली में सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती है.
फिलहाल सबकी निगाह पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर टिकी है. अगर इन राज्यों में कांग्रेस बेहतर नतीजे लाती है तो सभा का मुख्य आकर्षण राहुल गांधी होंगे और भाजपा अपना किला बचाने में सफल रहती है तो सोनिया गांधी कांग्रेस की ओर से अपनी मौजूदगी दर्ज करायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें