13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव : मध्यप्रदेश और मिजोरम में 75 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

भोपाल/आइजोल : मध्यप्रदेश में विधानसभा की सभी 240 विधानसभा के लिए बुधवार को कराये गये मतदान में 75 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य में वर्ष 2013 में 72.69 प्रतिशत मतदान हुआ था. सूबे में मतदान कुल मिला कर शांतिपूर्ण रहा. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने संवाददाताओं […]

भोपाल/आइजोल : मध्यप्रदेश में विधानसभा की सभी 240 विधानसभा के लिए बुधवार को कराये गये मतदान में 75 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य में वर्ष 2013 में 72.69 प्रतिशत मतदान हुआ था. सूबे में मतदान कुल मिला कर शांतिपूर्ण रहा. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने संवाददाताओं को बताया, प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. इस साल विधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं, मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर भी बुधवार को 75 प्रतिशत मतदाताआें ने अपने मतधिकार का प्रयोग किया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने बताया कि नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में मतदान का समय सुबह 7 बजे से 3 तक तक निर्धारित किया गया था. यहां मतदान का अच्छा प्रतिशत दर्ज किया गया है. बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित बैहर में 75.05 प्रतिशत, लांजी में 79.07 प्रतिशत और परसवाड़ा में 80.05 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

कांता राव ने संवाददाताओं को बताया मतदान ड्यूटी के दौरान तीन मतदान कर्मचारियों की बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी. इनमें से एक कर्मचारी की मृत्यु इंदौर में हुई, जबकि एक की गुना में और एक की धार में मृत्यु हुई. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक तीनों मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. राव ने बताया कि प्रदेश में कुल 1,146 ईवीएम में तकनीकी खराबी आयी, जिन्हें एक घंटे के अंदर बदल दिया गया, जो कुल ईवीएम का एक प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कुल 1,545 वीवीपैट भी बदले गये हैं जो कुल वीवीपैट का 2.36 प्रतिशत हैं.

राव ने कहा कि हमने कहीं पर भी चुनाव में रुकावट नहीं आने दी. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा वीवीपैट मशीनें सतना में बदलनी पड़ीं, जिससे शहर में डेढ़ से दो घंटे के बीच चुनाव में रुकावट आयी. राव ने कहा कि मतदान के दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से से हिंसा की खबर नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि भिंड के गढ़पुरा इलाके स्थित मोहन का पुरा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोलियां चलायी गयीं. इस विवाद में एक व्यक्ति घायल हुआ है. उसे गोली लगी या नहीं, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, यह घटना चुनाव से संबंधित नहीं है.

वहीं, मिजोरम विधानसभा चुनाव में बुधवार को 75 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिया. चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन ने इस बाबत जानकारी दी. राज्य में 7,70,395 मतदाता हैं जिनमें 3,94,897 महिला मतदाता भी शामिल हैं. चुनावी मुकाबले में 209 प्रत्याशी मैदान में है जिनमें से 15 महिलाएं हैं. कुल 1,179 मतदान केंद्रों में से 47 संवेदनशील हैं और इतने ही ‘अति संवेदनशील’ हैं. मिजोरम के मुख्य चुनाव अधिकारी आशीष कुंद्रा ने कहा कि सर्चिप सीट में 81 प्रतिशत सबसे ज्यादा मतदान हुआ जहां से मुख्यमंत्री लाल थान्हावला प्रत्याशी हैं. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के किनारे ममित जिले के कनहमुन गांव में त्रिपुरा शिविरों में दर्ज ब्रू शरणार्थियों ने अपने वोट डाले. उन्होंने कहा, मैं मिजो लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों के लिए बधाई देता हूं. मिजो सिविल सोसाइटी, विशेष रूप से यंग मिजो एसोसिएशन के लिए मेरा विशेष आभार. उन्होंने हर संभव चुनाव प्राधिकरण की मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें