25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RIL ने 1.3 करोड़ रुपये में मीडिया स्टार्टअप NEWJ का किया अधिग्रहण

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी कंपनी ने मीडिया स्टार्टअप न्यू एमर्जिंग वर्ल्ड ऑफ जर्नलिज्म (एनईडब्ल्यूजे) की उल्लेखनीय हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने इसके लिए 1.3 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया है. आरआईएल ने मंगलवार को नियामक को दी गयी जानकारी में कहा कि शुरुआती निवेश के तहत आरआईआईएचएल (रिलायंस इंडस्ट्रीज […]

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी कंपनी ने मीडिया स्टार्टअप न्यू एमर्जिंग वर्ल्ड ऑफ जर्नलिज्म (एनईडब्ल्यूजे) की उल्लेखनीय हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने इसके लिए 1.3 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया है.

आरआईएल ने मंगलवार को नियामक को दी गयी जानकारी में कहा कि शुरुआती निवेश के तहत आरआईआईएचएल (रिलायंस इंडस्ट्रीज इंवेस्टमेंट एंड होल्डिंग्स लिमिटेड) ने 1.3 करोड़ रुपये की कुल नकदी में 30,000 इक्विटी शेयर एवं 125 परिवर्तनीय डिबेंचर खरीदे हैं. इसके साथ ही, एनईडब्ल्यूजे आरआईआईएचएल और कंपनी की अनुषंगी बन गयी है.

इसे भी पढ़ें : रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपीएलसी ने दो और तेल-गैस ब्लॉक सरकार को लौटाये

एनईडब्ल्यूजे एक मीडिया स्टार्टअप है. यह कंपनी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले युवा भारतीयों के लिए वीडियो सामग्री तैयार करती है. सूत्रों के मुताबिक, आरआईआईएचएल ने एनयूडब्ल्यूजे के अधिकतर हिस्से का अधिग्रहण कर लिया है. शलभ उपाध्याय के नेतृत्व में युवा उद्यमियों की एक टीम ने इस स्टार्टअप की शुरुआत की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें