11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिओमी के Redmi Note 6 Pro की दूसरी फ्लैश सेल बुधवार से शुरू

नयी दिल्ली : चीनी मोबाइल कंपनी ने शिओमी ने बुधवार यानी 28 नवंबर को भारत में Redmi Note 6 Pro की दूसरी फ्लैश सेल की शुरुआत की है. इसके पहले शिओमी ने इस फोन की पहली सेल बीते 23 नवंबर यानी ब्लैक फ्राइडे के दिन शुरू की थी. कंपनी का दावा है कि इस फोन […]

नयी दिल्ली : चीनी मोबाइल कंपनी ने शिओमी ने बुधवार यानी 28 नवंबर को भारत में Redmi Note 6 Pro की दूसरी फ्लैश सेल की शुरुआत की है. इसके पहले शिओमी ने इस फोन की पहली सेल बीते 23 नवंबर यानी ब्लैक फ्राइडे के दिन शुरू की थी. कंपनी का दावा है कि इस फोन की पहली सेल के दौरान Redmi Note 6 Pro की करीब छह लाख से अधिक सेट्स की बिक्री की गयी थी. कंपनी ने इसके चाहने वालों के लिए सूचना देते हुए कहा है कि Redmi Note 6 Pro को फ्लिपकार्ट और एमआई की साइट और एमआई स्टोर से बुधवार दोपहर करीब 12 बजे के बाद से खरीदा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : Loot सको, तो लूट लोः Xiaomi बुधवार 10 बजे से भारी डिस्काउंट के साथ लगा रही Diwali Sale

शिओमी के इस फोन की क्या है खासियत

चीनी मोबाइल कंपनी शिओमी के Redmi Note 6 Pro के हैंडसेट में बड़ी बैटरी, बड़ी डिस्प्ले के साथ डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसके अलावा, फोन कूलिंग तकनीक से लैस है. Redmi Note 6 Pro भारत में शाओमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. Redmi के इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है. वहीं, 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को करीब 15,999 रुपये में पेश किया गया है. शिओमी का यह हैंडसेट ब्लैक, ब्लू, रेड व रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है.

जियो वालों को 2200 रुपये का कैशबैक और अन्य बहुत कुछ

सबसे बड़ी बात यह है कि जियो के ग्राहकों को फोन खरीदने पर 2,200 रुपये कैशबैक व 3 महीने के लिए हंगामा म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है. फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है. इसके साथ ही, एक्सिस बैंक बज के क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान करने पर आपको 5 फीसदी की छूट भी मिल सकती है.

एल्युमिनियम यूनिबॉडी से बनाया गया है स्मार्टफोन

Redmi Note 6 Pro में डिस्प्ले नॉच डिजाइन दी गयी है. इसके अलावा, इसमें ड्यूअल फ्रंट कैमरा के साथ ही शिओमी के इस स्मार्टफोन को एल्युमिनियम यूनिबॉडी से बनाया गया है और इसमें रियर पर वर्टिकल ड्यूअल रियर कैमरा है. यह हाइब्रिड ड्यूअल सिम डिवाइस ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी है. स्मार्टफोन ड्यूअल सिम ड्यूअल वीओएलटीई सपॉर्ट करता है.

इस स्मार्टफोन में है 4000mAh की बैटरी

शिओमी Redmi Note 6 Pro में 4000mAh बैटरी है. बैटरी क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलजी सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड मीयूआई पर चलता है. फोन का डायमेंशन 157.9 x 76.38 x8.2 मिलीमीटर है. कनेक्टिविटी के लिए Redmi Note 6 Pro में 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें