13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ का पूर्व सदस्य था सुखनाथ, कुटमा से गिरफ्तार

गुमला : कुरूमगढ़ थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के पूर्व सदस्य कुटमा गांव निवासी सुखनाथ लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सुखनाथ भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव के साथ भी घूमता था. अक्सर बुद्धेश्वर कुटमा गांव आता था, तो सुखनाथ से मिलता था. फिलहाल सुखनाथ एक सांस्कृतिक मंडली […]

गुमला : कुरूमगढ़ थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के पूर्व सदस्य कुटमा गांव निवासी सुखनाथ लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सुखनाथ भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव के साथ भी घूमता था. अक्सर बुद्धेश्वर कुटमा गांव आता था, तो सुखनाथ से मिलता था. फिलहाल सुखनाथ एक सांस्कृतिक मंडली के साथ रह कर गाना बजाना करता था.
कुरूमगढ़ थाना के थाना प्रभारी एनके मिश्रा को सूचना मिली कि सुखनाथ अपने घर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह अब आपराधिक घटनाओं से किनारा कर लिया है. वह मुख्यधारा से जुड़ कर रह रहा है. एक सांस्कृतिक मंडली के साथ रहता है. बचपन से गाने बजाने का शौक था, इसलिए वह मंडली के साथ रह कर गाना बजाना करता है.
इससे जो पैसा मिलता है, उस पैसे से वह अपने परिवार का जीविका चला रहा है. इधर, पुलिस रिपोर्ट में सुखनाथ के खिलाफ कई अापराधिक मामले दर्ज हैं. वर्ष 2010 में वह पीएलएफआइ में था और उदय गोप के दस्ते के साथ घूमता था. वर्ष 2013 में पुलिस ने उदय गोप के साथ सुखनाथ को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बाद में सुखनाथ को जमानत मिली.
इसके बाद वह सांस्कृतिक मंडली में रह कर काम करने लगा. लेकिन पुलिस रिपोर्ट में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. साथ ही जिस केस में वह जमानत पर बाहर था, उस केस में वह हाजिरी नहीं भरा. जिस कारण वह फरार घोषित किया गया. इसके बाद कुरूमगढ़ थाना की पुलिस ने सुखनाथ को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया.
मंगलवार को थाना प्रभारी ने सुखनाथ का गुमला सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी एनके मिश्रा ने बताया कि सुखनाथ का पूर्व में पीएलएफआइ के साथ संबंध रहा है. वह फरार चल रहा था. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें