30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा : कर्मी से 2.5 लाख नकद व लाखों के चेक लूटे

पटना के नाला रोड स्थित मनीष साड़ी इंपोिरयम के कलेक्शन स्टाफ हैं शिवजी प्रसाद फतुहा : थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क पर डुमरी के नजदीक उजले रंग की टीवीएस अपाची पर सवार तीन अपराधियों ने पटना के नाला रोड स्थित मनीष साड़ी इंपोिरयम के कलेक्शन स्टाफ शिवजी प्रसाद से उसका बैग लूट लिया, जिसमें ढाई […]

पटना के नाला रोड स्थित मनीष साड़ी इंपोिरयम के कलेक्शन स्टाफ हैं शिवजी प्रसाद
फतुहा : थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क पर डुमरी के नजदीक उजले रंग की टीवीएस अपाची पर सवार तीन अपराधियों ने पटना के नाला रोड स्थित मनीष साड़ी इंपोिरयम के कलेक्शन स्टाफ शिवजी प्रसाद से उसका बैग लूट लिया, जिसमें ढाई लाख कैश और ढाई लाख के चेक थे.
लूट के शिकार शिवजी प्रसाद पिछले 20 साल से पटना के मनीष साड़ी नामक प्रतिष्ठान में काम करते हैं. इनका काम राजधानी के आसपास के दुकानदारों से तगादा कर पेमेंट लाना है. इसी क्रम शिवजी सोमवार को भी बाइक से इस्लामपुर (नालंदा)समेत अन्य जगहों से तगादा कर ढाई लाख कैश और ढाई लाख का चेक लेकर फोरलेन से पटना लौट रहे थे. जब वे फोरलेन पर डुमरी के पास पहुंचे तो अचानक एक बाइक पर सवार 3 युवकों ने शिवजी की बाइक को ओवरटेक कर हाइवे पर रोक लिया . इसके बाद हथियार के बल पर उनसे उनका बैग छीनने लगे.
विरोध करने पर अपराधियों ने शिवजी की पिटाई भी की और फिर बैग,मोबाइल, पर्स और अंगूठी छीन ली और पटना की ओर फरार हो गए. घटना के बाद बदहवाश शिवजी किसी तरह बाइक से पटना की ओर बढ़े और हाइवे पर एक जगह उजाले में खोमचे के समीप एक व्यक्ति से मोबाइल मांगकर मालिक को सूचना दी.
फिर फतुहा थाने में लिखित सूचना दी, लेकिन थाने पहुंचे पीड़ित के साथ पुलिसकर्मियों ने दुर्व्यहार करते हुए लूट की बात को बैग चोरी होने की बात लिखकर देने को कहा . पुलिस चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पीड़ित के बयान सोशल मीडिया में वायरल होने पर फतुहा पुलिस फिर से एक बार सवालों के घेरे में आ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें