रामेश्वरम (तमिलनाडु) : अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अगले महीने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी के पहले मंगलवार को श्री रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. अंबानी के साथ उनके बेटे आनंद थे. कार्यकारी अधिकारी मंगयारकरासी ने उनका स्वागत किया. पूजा के बाद अंबानी ने अपनी बेटी ईशा का निमंत्रण पत्र भगवान के चरणों में रखा. बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा मंदिर की वास्तुकला से वह अभिभूत हैं. अंबानी ने मंदिर को 55,000 रूपये दान दिये.
बीते दिनों जारी किय गये बयान में कहा गया कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का विवाह समारोह 12 दिसंबर को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर पर ही संपन्न होगा. समारोह की सभी रस्में भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार होंगी.
इस विवाह कार्यक्रम में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त की शिरकत करेंगे. विवाह से पहले के सप्ताहांत में अंबानी और पीरामल परिवार अपने सगे संबंधियों और दोस्तों को उदयपुर में दावत देंगे. दोनों परिवार कलाकार और शिल्पियों को अपने यहां होने वाले उत्सव में राजस्थान की स्थानीय कला व संस्कृति का पुट भरने के लिए सपंर्क कर रहे हैं.
आनंद पिरामल भारत की प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनियों में से एक पिरामल रियल्टी के संस्थापक हैं. पिरामल रियल्टी से पहले आनंद ने ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करते हुए “पिरामल स्वास्थ्य” की स्थापना की थी, जो आज एक दिन में 40,000 से अधिक रोगियों का इलाज कर रही है. वह पिरामल ग्रुप के कार्यकारी निदेशक भी हैं. इससे पहले आनंद “इंडियन मर्चेंट चैंबर” की युवा विंग के सबसे कम उम्र के प्रेसिडेंट भी रहे.
गौरतलब है कि ईशा और आनंद की सगाई 21 सितंबर इटली के लेक कोमो में सगाई की थी. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत के कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया था. बॉलीवुड स्टार आमिर खान, सोनम कपूर , प्रियंका चोपड़ा और अनिल कपूर समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की की थी जिनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.