Advertisement
वॉशिंग पिट में दो कर्मचारियों की उंगली कटी, पटना रेफर
मुजफ्फरपुर : जंक्शन स्थित यार्ड के वाॅशिंग पिट में बोगी के मेंटेनेंस के दौरान दो कर्मचारियों की उंगली कट गयी. आनन-फानन में अन्य कर्मचारियों ने दोनों को रेल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है. घायल कर्मचारी प्रवर टेकर रामनाथ राम व हेल्पर विनोद कुमार सिंह का ज्यादा […]
मुजफ्फरपुर : जंक्शन स्थित यार्ड के वाॅशिंग पिट में बोगी के मेंटेनेंस के दौरान दो कर्मचारियों की उंगली कट गयी. आनन-फानन में अन्य कर्मचारियों ने दोनों को रेल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है. घायल कर्मचारी प्रवर टेकर रामनाथ राम व हेल्पर विनोद कुमार सिंह का ज्यादा खून निकल जाने की वजह से देर शाम तक स्थिति नाजुक बनी हुई थी.
सूचना पर मंडल मंत्री एससी त्रिवेदी व दोनों ब्रांच के सभी पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर सीएमडी से मिले और घायलों को बेहतर सुविधा देने की मांग की. साथ ही दोनों कर्मचारियों को एसबीएफ से 20-20 हजार रुपये दिलवाये.
मुजफ्फरपुर से हावड़ा जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के कोच का मंगलवार की सुबह यार्ड में मेंटेनेंस किया जा रहा था. सभी विभाग के कर्मचारी अपने काम में लगे हुए थे. बोगी को जैक पर उठाकर स्प्रिंग की गड़बड़ी को ठीक किया जा रहा था. इसी दौरान बोगी जैक पर से फिसल गयी और दोनों कर्मचारियों की उंगली स्प्रिंग में फंस गयी.
आनन-फानन में अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह मशीन लगाकर बोगी को उठाया. इस दौरान कर्मचारियों के हाथ में गंभीर चोट आयी और दोनों की उंगली कट कर अलग हो गयी. अन्य कर्मचारियों ने दोनों को रेल अस्पताल ले गये. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पटना के राजेश्वरी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
इधर, इस हादसे के बाद कर्मचारियों ने सीडीओ के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आरोप लगाया कि मेंटेनेंस के काम के लिए जगह पर्याप्त नहीं है. इसके लिए और जगह होनी चाहिए, लेकिन अधिकारियों का इस ओर कभी ध्यान नहीं गया. कर्मचारियों ने कहा कि वाॅशिंग पिट में कर्मचारियों को गंदगी के बीच काम करना पड़ता है. कई जगहों से पिट के टूट जाने की वजह से लगातार घटना हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement