17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने व नये पीडीएस डीलर राशनिंग ऑफिस में भिड़े

जमशेदपुर : कदमा टैंक रोड के पीडीएस डीलर दिलीप कुमार के चार कार्डधारियों को बागुनहातु के पीडीएस डीलर सरदार साहू के यहां शिफ्ट करने को लेकर पुराने पीडीएस अौर नये पीडीएस डीलर आपस में भिड़ गये. पुराने डीलर दिलीप कुमार ने नये पीडीएस डीलर सह पीडीएस डीलर यूनियन के महासचिव प्रमोद कुमार से भिड़ गये. […]

जमशेदपुर : कदमा टैंक रोड के पीडीएस डीलर दिलीप कुमार के चार कार्डधारियों को बागुनहातु के पीडीएस डीलर सरदार साहू के यहां शिफ्ट करने को लेकर पुराने पीडीएस अौर नये पीडीएस डीलर आपस में भिड़ गये. पुराने डीलर दिलीप कुमार ने नये पीडीएस डीलर सह पीडीएस डीलर यूनियन के महासचिव प्रमोद कुमार से भिड़ गये.
घटना मंगलवार को राशनिंग कार्यालय के अंदर उस वक्त हुई, जब लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के बैनर तले नये पीडीएस डीलर सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों में राशन कार्ड में समानीकरण के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने के लिए राशनिंग अॉफिस पहुंचे थे.
महासचिव प्रमोद गुप्ता ने पदाधिकारी अौर पुराने पीडीएस डीलर की सांठ-गांठ कर ज्यादा राशन कार्ड अपने पास रखने का आरोप लगाया, तो दूसरी अोर पुराने पीडीएस डीलर दिलीप कुमार ने बिना प्रमाण के आरोप लगाने अौर बिना अनुमति के कदमा के राशन कार्ड को बागुनहातु शिफ्ट करने की जांच पर अड़ने पर हंगामा के बाद मामला गाली-गलौज अौर हाथापायी तक पहुंच गयी.
कार्यालय में बैठे एमओ जेपी श्रीवास्तव ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया. फिर हंगामा कर रहे पुराने अौर नये पीडीएस डीलर को एसओआर नवीन कुमार के पास ले जाया गया. एसओआर ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पूरे मामले में जांच के आदेश दिये.
एसओआर ने बताया कि हाल में एेसे 15 मामले सामने हैं, जो एक राशन दुकान से दूसरे राशन दुकान में शिफ्ट किया गया. हालांकि कुछ मामले में कार्डधारी के लिखित अनुरोध पर ऐसा किया गया है, लेकिन इस विवाद की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी, ताकि कार्डधारी को घर के नजदीक आसानी से राशन मिल सके, उन्हें राशन लेने के लिए दूर भटकना नहीं पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें