19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्मी स्टाइल में पुलिस की वर्दी पहने अपराधियों ने बैंक ऑफिसर राेका और फिर…

छपरा : बिहार के सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला गांव के पास हाजीपुर-गाजीपुर एनएच 19 पर मांझी के पीएनबी बैंक के डुमरी शाखा में कार्यरत ऑफिसर अविनाश कुमार की बाइक तीन अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर सोमवार की रात में लूट लिया. घटना उस समय हुईं जब बैंक ऑफिसर […]

छपरा : बिहार के सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला गांव के पास हाजीपुर-गाजीपुर एनएच 19 पर मांझी के पीएनबी बैंक के डुमरी शाखा में कार्यरत ऑफिसर अविनाश कुमार की बाइक तीन अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर सोमवार की रात में लूट लिया. घटना उस समय हुईं जब बैंक ऑफिसर मांझी से छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार स्थित अपने आवास पर जा रहे थे. स्कूटी पर सवार अपराधियों ने बैजू टोला गांव के सामने एनएच पर हथियार का भय दिखाकर बैंक ऑफिसर को रोका. घटना रात नौ बजे की है.

लूट की घटना के बाद ऑफिसर ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ देर शाम बैंक का काम निपटा कर छपरा अपने आवास जा रहे थे, तभी रिविलगंज के बैजू टोला के समीप तीन अपराधी स्कूटी से आये और उनकी गाड़ी को रोक लिया. अपराधी पुलिस का ड्रेस पहने हुए थे. अपराधियों ने बैंक ऑफिसर से कहा कि आपके पास गांजा है. पुलिस को इसकी सूचना मिली है. हम आपकी जांच करने के लिये थाना ले चलेंगे. यह कह कर बाइक की चाभी छीन ली. विरोध करने पर हत्या की भी धमकी दी. बाइक छीनकर अपराधी पूरब दिशा की ओर फरार हो गये.

बैंक ऑफिसर ने घटना की सूचना जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. रिविलगंज में अपराध बढ़ जाने से लोगों में भय ब्याप्त है. लोगों का कहना है कि पुलिस की नियमित गश्ती नहीं होने के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें