6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पर पथराव, हाथ जोड़कर बोले- प्लीज सॉरी माफी चाहता हूं…

रोहतास: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बहुत से फैन हैं जो उन्हें फिल्‍मों में और कार्यक्रम के दौरान देखना पसंद करते हैं. वे जहां भी जाते हैं उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है लेकिन जब फैंस अपना आपा खो देते है तो क्या होता है इसका नजारा रोहतास के करगहर में देखनें को […]

रोहतास: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बहुत से फैन हैं जो उन्हें फिल्‍मों में और कार्यक्रम के दौरान देखना पसंद करते हैं. वे जहां भी जाते हैं उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है लेकिन जब फैंस अपना आपा खो देते है तो क्या होता है इसका नजारा रोहतास के करगहर में देखनें को मिला.

दरअसल, रोहतास के करगहर महोत्सव में पवन सिंह के शो के दौरान भीड़ बेकाबू हो गयी और वहां अफरा-तफरी सा माहौल बन गया. जैसे ही पवन सिंह ने गाना शुरू किया वहां उपस्थित भीड़ बेकाबू हो गयी. कुछ लोगों ने उनपर पथराव भी कर दिया. भीड़ की यह स्थिति देखते हुए पवन सिंह ने यहां एक दो गाने गाये और वहां से रवाना हो गये.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त मंच पर पवन सिंह पर पथराव किया गया, उस वक्त वह एक गाना गा रहे थे. पथराव के बाद उन्होंने गाना गाना बंद कर दिया. गाना बंद करने के बाद वे लोगों से कहते नजर आये कि मुझे चोट लग गया तो कोई बात नहीं लेकिन कितने लोगों के करोड़ों रुपये डूब जाएंगे. इसलिए प्लीज अगर ये करना है तो फिर सामने मैं नहीं आऊंगा… प्लीज सॉरी माफी चाहता हूं…पवन ने आगे कहा कि आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती बा, पथराव करे से कोनो हासलि न होई… हालांकि पवन सिंह ने दोबारा गाना शुरू किया फिर भी लोग नहीं मानें.

हंगामा जारी देख इस बार पवन ने कहा कि हाथ जोड़कर विनती है भईया एक कलाकार के लिए श्रोता भगवान के समान होता है. उनके लाख मनाने पर भी हंगामा जारी रहा तो उन्होंने मंच छोड़ने का फैसला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें