7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 10 पार्कों में लगेंगे स्लाइडर व झूले, बनेगा चाइल्ड कॉर्नर

पटना : राजधानी के 10 पार्कों में झूले व स्लाइडर लगेंगे और उनमें चाइल्ड कॉर्नर बनेगा. झूले व स्लाइडर लगवाने का काम पार्क डिविजन कर रही है. इसके लिए टेंडर पूरा हो चुका है और 10 में से पांच जगहों पर काम शुरू भी हो चुका है. शेष पांच जगहों पर भी अगले दो-तीन दिनों […]

पटना : राजधानी के 10 पार्कों में झूले व स्लाइडर लगेंगे और उनमें चाइल्ड कॉर्नर बनेगा. झूले व स्लाइडर लगवाने का काम पार्क डिविजन कर रही है. इसके लिए टेंडर पूरा हो चुका है और 10 में से पांच जगहों पर काम शुरू भी हो चुका है. शेष पांच जगहों पर भी अगले दो-तीन दिनों में काम शुरू हो जायेगा. चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक इसे पूरा कर लेने का लक्ष्य है ताकि अगले वित्तीय वर्ष में मिली राशि से कुछ और नये पार्कों में यह सुविधा बहाल की जा सके.
बच्चों को आकर्षित करना उद्देश्य : पार्कों में चाइल्ड कॉर्नर बनाने का उद्देश्य बच्चों को पार्क में आने के लिए आकर्षित करना है. ऐसे पार्कों में बच्चे को खेलने-कूदने की जगह मिल जाती है जो उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बेहतर है. शहर में ऐसे जगह बहुत कम मिलते हैं.
इसके कारण बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी यह पहली पसंद है. ऐसे पार्कों में आने के बाद बच्चे खेलने-कूदने में इतना मग्न हो जाते हैं कि थोड़ी देर के लिए अभिभावक उनकी तरफ से निश्चिंत महसूस करते हैं. यही वजह है कि पटना के उन पार्कों की तुलना में जहां चाइल्ड कॉर्नर नहीं बने हैं, उन पार्कों में लोगों की कई गुना अधिक भीड़ दिखाई देती है जहां चाइल्ड कॉर्नर बने हैं .
70 में से केवल 19 पार्कों में है सुविधा
वर्तमान में राजधानी में 70 पार्क हैं . इनमें से कुछ पार्कों का निर्माण नगर निगम ने और कुछ का बुडको ने किया है, लेकिन इस वर्ष मार्च में शहर विकास व आवास विभाग ने इन पार्कों का देखरेख वन व पर्यावरण विभाग को सौंप दिया. मार्च और अगस्त 2018 में दो अलग-अलग चरणों में पार्क डिविजन पटना प्रमंडल को ये पार्क सौंपे गये. पहले चरण में 44 व दूसरे चरण में 26 पार्कों का रखरखाव सौंपा गया. इनमें से 19 पार्कों में पार्क डिविजन चाइल्ड कॉर्नर बनवा चुकी है. आर्थिक संसाधन सीमित होने की वजह से दूसरे चरण में 10 पार्कों में यह काम शुरू करवाया जा रहा है. बचे 41 पार्कों में भी अलग-अलग चरण में यह सुविधा बहाल की जायेगी.
यहां बनेगा चाइल्ड कॉर्नर
पाटलीपुत्रा पार्क, रामसुदंर दास पार्क (कंकड़बाग), चंद्रशेखर पार्क (गांधीनगर), प्रोफेसर काॅलोनी पार्क (कंकड़बाग), बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क, के सेक्टर पार्क (कंकड़बाग), पार्क नंबर 31 ( ए सेक्टर, कंकड़बाग), रामाश्रय सिंह पार्क (कंकड़बाग), रेंटल फ्लैट पार्क (कंकड़बाग) और भंवर पोखर पार्क (वार्ड नंबर 39)
वित्तीय वर्ष के अंत तक काम पूरा कर लेंगे
10 पार्कों में चाइल्ड कॉर्नर बनवाने का काम हमने अपने हाथ में ले लिया है.
चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक इसे पूरा कर लिया जायेगा. इसके बन जाने के बाद पार्क में लोगों का आना और बढ़ेगा.
हेमंत पाटिल, डीएफओ, पार्क डिविजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें