12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 12 हजार में हत्या करनेवाले चार अपराधी पकड़ाये

रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा में गत 22 जनवरी काे उमेश गंझू उर्फ चुंडी व शमशाद की हत्या सहित लूट व रंगदारी मामले में शामिल चार अपराधी विशाल शर्मा, राजकुमार उरांव, शकील उर्फ बुलु व अमर धनवार उर्फ मेड्डी को नगड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी नगड़ी थाना क्षेत्र के मदर […]

रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा में गत 22 जनवरी काे उमेश गंझू उर्फ चुंडी व शमशाद की हत्या सहित लूट व रंगदारी मामले में शामिल चार अपराधी विशाल शर्मा, राजकुमार उरांव, शकील उर्फ बुलु व अमर धनवार उर्फ मेड्डी को नगड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उनकी गिरफ्तारी नगड़ी थाना क्षेत्र के मदर डेयरी स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप से हुई़ उनके पास से चोरी की दो बाइक, दो देसी कट्टा, एक देसी रिवाल्वर, छह गाेली व एफसीआइ के ठेकेदार से लूटा गया दो मोबाइल बरामद किया गया है़ यह जानकारी ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने सोमवार को अपने कार्यालय में पत्रकाराें को दी़ ग्रामीण एसपी के अनुसार गैंग के शूटर 12 हजार रुपये मिलने पर भी हत्या कर देते है़ं यह बातें अपराधियों ने पुलिस से कही है. 25 हजार रुपये की सुपारी मिलने पर इन अपराधियों ने मिल कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. हत्या करनेवाले अपराधी शार्प शूटर है़ं अपरािधयों ने बाबू खान की हत्या भी नजदीक से छह गोली मार कर की थी.
पकड़े गये अपराधियों में रातू रोड मधुकम का रहनेवाला तथा मूल रूप से गुमला के पालकोट रोड शांतिनगर निवासी विशाल शर्मा (20 वर्ष), नरकोपी का तुतलो ग्राम निवासी राजकुमार उरांव, नगड़ी के बसिला गांव निवासी शकील उर्फ बुलु व सुखदेवनगर के एक फ्लैट में रहनेवाला व मूल रूप से गुमला के बसिया कॉलेज के पीछे का निवासी अमर धनवार उर्फ मेड्डी शामिल हैं
गैंग लीडर अब भी फरार
गिरोह का लीडर व घटनाओं को अंजाम देने वाला बेड़ो निवासी मास्टरमाइंड अब भी फरार है. इस गिरोह के चार अपराधियों काे मुख्यालय डीएसपी-दो विजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया अपरािधयों को
ग्रामीण एसपी ने बताया कि अपरािधयों को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. नगड़ी थाना क्षेत्र के मदर डेयरी के पास चेकिंग कर रही पुलिस को देख कर वे लोग अपनी बाइक छोड़ कर भागने लगे़ नगड़ी पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा. चेकिंग करने पर उनके पास से हथियार बरामद किये गये. मौके पर मुख्यालय-दो डीएसपी विजय सिंह व नगड़ी थाना प्रभारी रामनारायण सिंह उपस्थित थे़
चारों अपराधियों ने उमेश गंझू उर्फ चुंडी व शमशाद की हत्या ललगुटुवा स्थित उमेश गंझू के फार्म हाउस पर कर दी थ़ी़ रेलवे पिस्का साइडिंग में काम करनेवाले बाबू खान व ललगुटुवा निवासी रोशन मिर्धा की हत्या, नया सराय पुंदाग रोड में फौजी की पल्सर बाइक लूट, लालगुटुवा में दो युवकों से डीएसएलआर कैमरा लूट, 2017 में स्कूटी लूट, बेड़ो थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से 35 हजार रुपये की लूट, ओरमांझी में दो क्रशर में आगजनी तथा दलादली कटहल मोड़ वाले रास्ते पर राजू कुमार पांडेय से बाइक, पैसा व गुटखा लूट मामले में उक्त चारों अपराधी शामिल रहे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें