22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : अपना हक लेने के लिए आगे आना जरूरी

ढोल-नगाड़ा के साथ निकाली गयी भ‌व्य शोभा यात्रा धनबाद : झारखंड के 14 विधान सभा क्षेत्र में चंद्रवंशी समाज की संख्या अधिक है, बावजूद इसके इस समाज को एक साजिश के तहत राजनीतिक में भागीदारी से वंचित रखा जा रहा है. धनबाद में समाज के लोग जिस प्रकार से एकजुट है, इससे साबित होता है […]

ढोल-नगाड़ा के साथ निकाली गयी भ‌व्य शोभा यात्रा
धनबाद : झारखंड के 14 विधान सभा क्षेत्र में चंद्रवंशी समाज की संख्या अधिक है, बावजूद इसके इस समाज को एक साजिश के तहत राजनीतिक में भागीदारी से वंचित रखा जा रहा है. धनबाद में समाज के लोग जिस प्रकार से एकजुट है, इससे साबित होता है कि समाज में बदलाव जरूर होगा. हम महाराज जरासंध के वंशज हैं.
अब जरूरी हो गया है अपना हक लेना, इसके लिए समाज के लोग आगे आयें.ये बातें अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कही. वह महासभा द्वारा कला भवन में आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार रंजन एवं संचालन जिला संरक्षक शंकर रवानी ने किया. मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल ने कहा कि चंद्रवंशी समाज से व्यक्तिगत रूप से लंबे वक्त से जुड़ा हूं. इस समाज से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि चंद्रवंशी समाज रचनात्मक कार्य कर रहा है, समाज की भागीदारी अन्य कार्यों में बढ़-चढ़कर हो रही है. यहा काफी अच्छा है. समाज में एकजुटता जरूरी है.
धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक राजेंद्र वर्मा ने किया. इससे पहले सुबह ढोल-नगाड़ा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए.
समाज से 51 मेधावी सम्मानित : कार्यक्रम के दौरान समाज के 51 मधावी छात्र-छात्राअों को सम्मानित किया गया. इन बच्चों ने अपने-अपने क्षेत्र जैसे शिक्षा, खेल आदि में बेहतर किया है. अतिथियों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया. समाज में अच्छा नागरिक बनने को कहा. मुखिया व वार्ड पार्षद को भी सम्मानित किया गया.
इन्होंने भी संबोधित किया : कार्यक्रम काे मिथलेश कुमार सिंह, अमरजीत कुमार,अशोक सिंह, रंजीत कुमार, बिजय कुमार, नीलकंठ रवानी, राजीव रंजन रवानी, छोटू सिन्हा, कुणाल कुमार, विकास बजरंगी, मगधेश कुमार, परमेश्वर रवानी, किरण देवी, मीना देवी, सोनी सिंह, राजा विक्रम, मनोज रवानी, लाल बाबू रवानी, रूपदेव रवानी, संतोष रवानी, जगदीश रवानी, सुरेश सिंह, सुनील कुमार, जराखन, श्रवण कुमार, संजय वर्मा, प्रीतम रवानी, रवि रवानी, रंजीत रवानी, विनोद सिंह आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें