10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#ConstitutionDay तमाम आलोचनाओं को खारिज कर सात दशक से हमारा गर्व बना हुआ है संविधान : CJI

नयी दिल्ली : आज #ConstitutionDay के मौके पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि जब हमारा संविधान लागू हुआ था , तो कई लोगों ने इसकी आलोचना की थी. सर इवर जेनिंग्स ने इसकी यह कहकर आलोचना की थी यह बहुत लंबा और रिजिड संविधान है. लेकिन समय ने इन आलोचनाओं को खारिज कर […]


नयी दिल्ली :
आज #ConstitutionDay के मौके पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि जब हमारा संविधान लागू हुआ था , तो कई लोगों ने इसकी आलोचना की थी. सर इवर जेनिंग्स ने इसकी यह कहकर आलोचना की थी यह बहुत लंबा और रिजिड संविधान है. लेकिन समय ने इन आलोचनाओं को खारिज कर दिया और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम पिछले सात दशक से इस बेहतरीन संविधान के साथ जी रहे हैं.

हमारा संविधान हाशिए के लोगों की आवाज है और यह बहुमत की समझदारी को भी प्रदर्शित करता है. जब भी विपरीत परिस्थितियां देश में उपस्थित हुई हैं, हमारे संविधान ने हमें राह दिखाई है. हमारे लिए यह बेहतर है कि हम संविधान की सलाह को मानें. अगर हम ऐसा नहीं करते हैं, तो हमारा अभिमान इस देश में अराजकता पैदा करता है.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा कि हमें भारत के लोकतंत्र पर भरोसा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एक आम भारतीय का सिक्स्थ सेंस और उनका डीएनए भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करता है और उसका सम्मान करता है. आम लोगों की यह भावना उनके जाति, धर्म,समुदाय, शिक्षा और आर्थिक स्थिति से परे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें