Advertisement
बुदनी में पीएम मोदी पर भारी पड़ रहे हैं शिवराज, ट्रेलर ने ऑटो को मारी टक्कर, आधा दर्जन जख्मी
चास : चास मु थाना क्षेत्र के तलगड़िया रोड स्थित बाधाडीह के पास एक अज्ञात ट्रेलर ने ऑटो (जेएच09जेड-6867) को सीधी टक्कर मार दी. इससे ऑटो पर सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में बेलुंजा निवासी हुबलाल राय, बांधडीह निवासी चरकु दास, बोदरो निवासी नरेश कुमार गोस्वामी अलकुशा की जुड़ानी देवी शामिल […]
चास : चास मु थाना क्षेत्र के तलगड़िया रोड स्थित बाधाडीह के पास एक अज्ञात ट्रेलर ने ऑटो (जेएच09जेड-6867) को सीधी टक्कर मार दी. इससे ऑटो पर सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में बेलुंजा निवासी हुबलाल राय, बांधडीह निवासी चरकु दास, बोदरो निवासी नरेश कुमार गोस्वामी अलकुशा की जुड़ानी देवी शामिल है.
इसके अलावा चालक सहित एक अन्य को गंभीर चोट आयी है. सभी का अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त ऑटो जोधाडीह मोड़ से सवारी लेकर बिजुलिया मोड़ की ओर जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रेलर लेकर चालक फरार हो गया. दुर्घटना देखते ही आसपास के लोग जुटे और इसकी सूचना चास मु पुलिस को दी.
चास मु पुलिस ने अपने ही वाहन से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना के बाद पहुंचे घायलों के परिजनों ने करीब आधे घंटे के लिये सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते चास मु थाना पुलिस ने पहुंच ट्रेलर की खोजबीन कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement