Advertisement
धान व्यापारियों से रुपये लूटने वाले दोे उग्रवादी गिरफ्तार
खूंटी : तोरपा पुलिस ने 23 नवंबर को डोड़मा बाजार से धान व्यापारियों से करीब 20 हजार रुपये लूटने की घटना को चंद घंटों के अंदर सुलझा लिया है. एसपी आलोक के मुताबिक घटना को पीएलएफआइ उग्रवादियों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना में शामिल दो उग्रवादी कार्तिक मांझी (जरिया निवासी) व सोनू मांझी […]
खूंटी : तोरपा पुलिस ने 23 नवंबर को डोड़मा बाजार से धान व्यापारियों से करीब 20 हजार रुपये लूटने की घटना को चंद घंटों के अंदर सुलझा लिया है. एसपी आलोक के मुताबिक घटना को पीएलएफआइ उग्रवादियों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना में शामिल दो उग्रवादी कार्तिक मांझी (जरिया निवासी) व सोनू मांझी (बांदू रनिया) को गिरफ्तार कर लिया है. सोनू मांझी पीएलएफआइ का हार्डकोर उग्रवादी है.
उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है. पुलिस ने उग्रवादियों के पास से दो देसी पिस्टल, 9 एमएम का दो जिंदा कारतूस, मैगजीन दो, नकद करीब चार हजार रुपये, चार मोबाइल, पीएलएफआइ का चार लेटर पैड आदि बरामद किया है. पुलिस घटना में शामिल अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी की खोज में जुटी है.
एसपी आलोक के समक्ष गिरफ्तार उग्रवादियों ने बताया कि दोनों पीएलएफआई के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया के सदस्य हैं और उसके कहने पर ही क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.
कैसे हुई गिरफ्तारी : 23 नवंबर को उग्रवादियों ने ज्यों ही बाजार में व्यवसायियों से लूटपाट की, सूचना मिलने पर तत्काल ही पुलिस की टीम ने भाग निकले उग्रवादियों को खदेड़ना शुरू किया. पुलिस ने सोसो टोली के पास उक्त दोनों उग्रवादियों को धर दबोचा.
तलाशी में उनके पास से हथियार मिले. गिरफ्तार सोनू मांझी के जिला के विभिन्न थानों में कुल नौ जबकि कार्तिक मांझी के खिलाफ कुल छह मामले दर्ज हैं. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की खोज में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement