- 30 हजार से दो लाख तक में छोटे-बड़े हथियार और 300 से 700 रुपये में बेची जा रही गोलियां
- खुफिया विभाग ने डीजीपी को भेजी रिपोर्ट, पुलिस मुख्यालय ने संबंधित अफसरों को दिया निर्देश
- दूसरे राज्यों के हथियार तस्कर गिरोह से भी संपर्क, खुफिया विभाग ने किया सचेत
Advertisement
रांची : राजधानी में हथियार का कारोबार, उग्रवादियों तक भी पहुंच रही बंदूक-गोलियां
रांची : राजधानी में हथियार और कारतूस के अवैध कारोबार की खबर है. एक पुराना हथियार कारोबारी फिर से सक्रिय हो गया है. खुफिया विभाग ने इस संबंध में डीजीपी को रिपोर्ट भेजी है. पुलिस मुख्यालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित पुलिस अफसरों को कार्रवाई का निर्देश दिया है. खुफिया विभाग को […]
रांची : राजधानी में हथियार और कारतूस के अवैध कारोबार की खबर है. एक पुराना हथियार कारोबारी फिर से सक्रिय हो गया है. खुफिया विभाग ने इस संबंध में डीजीपी को रिपोर्ट भेजी है. पुलिस मुख्यालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित पुलिस अफसरों को कार्रवाई का निर्देश दिया है.
खुफिया विभाग को मिली सूचना के मुताबिक हथियार के अवैध कारोबार का सरगना शाकिद उर्फ पाव है. रांची में इसकी एक दुकान भी है. दुकान की आड़ में प्रशासन और जनता के बीच ईमानदार बनकर बड़ी चालाकी से वह हथियार की खरीद-फरोख्त करता है. इसने अपना एक गिरोह भी बना लिया है.
गिरोह में शगीर, सद्दाम, मुन्ना, साजिद, जाहिद, अविनाश, सिंह जी, राजू, गुलाब, रोहित, मोनू, छाेटू, अक्षय कुमार आदि का नाम सामने आ रहा है. गिरोह के सक्रिय सदस्य रांची के कोकर, कांके, पिठोरिया, आजाद बस्ती, बुंडू, इलाहीनगर, अरगोड़ा, सिकिदरी, लोवाडीह, बालालौंग, नगड़ी और रामगढ़ क्षेत्र के बताये जाते हैं.
खुफिया विभाग के अनुसार छोटे-छोटे हथियार को 30 से 70 हजार और टेलीस्कोप के साथ बड़ा हथियार दो लाख रुपये तक में बेचे जाते हैं. इसी तरह 300 से 700 रुपये तक कारतूस की भी बिक्री की जाती है. प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी और माओवादियों से हाथोंहाथ पैसा लेकर इस गैंग द्वारा हथियार की बिक्री की जा रही है.
इससे प्रतीत होता है कि इस गिरोह के पास मिनी गन फैक्टरी भी हो सकती है. जहां पर खराब हथियार की मरम्मत की जाती है. उल्लेखनीय है कि शाकिद का संपर्क दूसरे राज्य के हथियार तस्कर गिरोह से भी है. इसलिए इस पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है.
पड़ताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement