तेहरान : ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने कहा है कि अमेरिका द्वारा तेहरान पर परमाणु हथियार कार्यक्रम चलाने के आरोप ‘घृणित और खतरनाक’ हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा ईरान पर लगाये ये नये आरोप हैं. इससे पहले अमेरिका ‘2015 के परमाणु समझौते’ से खुद को अलग कर तेहरान पर एकतरफा कड़े प्रतिबंध लगा चुका है.
US wants to resort to int'l conventions to make allegations against Iran when it's made a policy of violating them itself. WMD allegations—by a country that supported Iraq’s use of CW against Iran; then invaded Iraq to allegedly rid it of them—is not just obscene, it’s dangerous.
— Javad Zarif (@JZarif) November 23, 2018
जरीफ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘अमेरिका, ईरान के खिलाफ आरोप लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समझौतों का सहारा लेना चाहता है, जबकि उसने खुद इनका उल्लंघन करने की नीति बनायी हुई है.’
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में तबाही मचाने वाले हथियार बनाने के संबंध में आरोप एक ऐसे देश ने लगाये हैं, जिसने ईरान के खिलाफ रासायनिक हथियार (सीडब्ल्यू) का इस्तेमाल करने के लिए इराक की मदद की और फिर उससे पीछा छुड़ाने के लिए इराक पर आक्रमण किया, यह सिर्फ घृणित नहीं, बल्कि खतरनाक हैं.
ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका द्वारा लगाये आरोपों को तेहरान कठोरता से खारिज करता है.