Advertisement
रांची : रैक लोडिंग में वर्चस्व को लेकर की गयी थी हत्या, दो गिरफ्तार
पिस्का रेलवे स्टेशन के पास हुए बाबू खान हत्याकांड का खुलासा रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के पतरा में जुआ खेलने के दौरान 30 अक्तूबर की देर रात पिस्का रेलवे स्टेशन के समीप रहनेवाले बाबू खान की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने दो […]
पिस्का रेलवे स्टेशन के पास हुए बाबू खान हत्याकांड का खुलासा
रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के पतरा में जुआ खेलने के दौरान 30 अक्तूबर की देर रात पिस्का रेलवे स्टेशन के समीप रहनेवाले बाबू खान की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड के रूप में पुनिया की संलिप्तता की जानकारी दी है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि पुनिया कुछ दूसरे लोगों के साथ मिल कर नगड़ी में कोयला रैक लोडिंग के व्यवसाय में वर्चस्व जमाना चाहता था.
जबकि बाबू खान पहले से रैक लोडिंग के काम से जुड़ा हुआ था. रैक लोडिंग के काम में वर्चस्व को लेकर उसकी हत्या कर दी गयी. इसके अलावा गिरफ्तार अपराधियों ने 21 जनवरी 2018 को नगड़ी थाना क्षेत्र के गुटुवा बस्ती में जमीन कारोबारी उमेश गंझू और शमशाद की गोली मार कर हत्या करने की बात भी स्वीकारी है. दोनों की हत्या जुआ खेलाने और रुपये के विवाद में की गयी थी.
इसके अलावा आरोपियों ने हाल में नगड़ी थाना में एक महिला की हत्या में भी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है.इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों ने चार लूटकांड सहित अन्य घटनाओं को भी अंजाम देने की बात कही है. इधर, बाबू खान की हत्या के बाद पीएलएफआइ के नाम पर भी हत्या की घटना की जिम्मेवारी लेने की बात सामने आयी है.
हालांकि गिरफ्तार लोगों का संबंध पीएलएफआइ उग्रवादियों से है या घटना में पीएलएफआइ उग्रवादियों की संलिप्तता की बात सामने नहीं आयी है. मामले में पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement