दिल्ली-पुरी उत्कल एक्सप्रेस के दरवाजा पर खड़ा होकर गुटखा थूक रहे युवक का सिर रेल लाइन किनारे खंभे से टकरा गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना 22 नवंबर की रात धालभूमगढ़-कोकपाड़ा स्टेशन के बीच डाउन ट्रैक पर खंभा संख्या 196/10 के पास हुई. उसकी शिनाख्त ओड़िशा के कानोस थानांतर्गत सिरई गांव निवासी जितेंद्र साव (28) के रूप में हुई है. उसका शव खंभे के पास गिरा था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
बूगी-वूगी में इंट्री दिलाने का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार: जमशेदपुर. बूगी-वूगी में इंट्री दिलाने का झांसा देकर नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी नीतू भक्ता को पुलिस ने उत्तरी 24 परगना जिला से गिरफ्तार कर लिया है. सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार ने बिष्टुपुर थाना में यह जानकारी दी. घटना छह जुलाई 2018 की है. नाबालिग के अपहरण की सूचना परिजनों ने बिष्टुपुर थाना में दर्ज करायी थी.