13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत उपचुनाव : गम्हरिया के 48 व आदित्यपुर के एक वार्ड के लिए नामांकन आज से, अधिसूचना के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू

गम्हरिया : वर्ष 2015 में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पड़े वार्डों में उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने बताया कि गम्हरिया प्रखंड के 269 में रिक्त पड़े 48 वार्ड में 19 दिसंबर को उपचुनाव की तिथि निर्धारित की गयी. निर्वाचन आयोग […]

गम्हरिया : वर्ष 2015 में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पड़े वार्डों में उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने बताया कि गम्हरिया प्रखंड के 269 में रिक्त पड़े 48 वार्ड में 19 दिसंबर को उपचुनाव की तिथि निर्धारित की गयी.
निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी कर चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. इसके तहत शनिवार 24 नवंबर से नामांकन पत्र भरा जायेगा, जबकि प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गयी है.
कांड्रा व छोटा गम्हरिया के लोगों में रूचि नहीं : पंचायत चुनाव को लेकर कांड्रा व छोटा गम्हरिया पंचायत के लोगों द्वारा कोई रूचि नहीं दिखाया जा रहा. यही वजह रहा कि वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव में कांड्रा के सात व छोटा गम्हरिया में छह वार्ड रिक्त रह गये. इसके अलावा अन्य पंचायतों में भी कई वार्ड में लोगों द्वारा दिलचस्पी नहीं दिखायी गयी, जिसकी वजह से संबंधित वार्ड खाली रह गये.
पदाधिकारियों के लिए बना चुनौती : पंचायत उपचुनाव के लिए रिक्त पड़े 48 सीटों को भर पाना प्रखंड के पदाधिकारियों के लिए चुनौती बन गयी है. विदित हो कि वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में भी 23 सीट खाली रह गये थे. उपचुनाव में कोई नामांकन को तैयार नहीं होने की वजह से पदाधिकारियों को काफी पसीना बहाना पड़ा था. बाद में संबंधित सभी वार्ड के सदस्यों को मनोनीत कर दिया गया.
कब क्या होगा
30 नवंबर : नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि
01 दिसंबर : नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि
03 दिसंबर : अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की तिथि
04 दिसंबर : निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि
19 दिसंबर : मतदान
22 दिसंबर : मतगणना
इन वार्डों में होने हैं उपचुनाव
डुमरा : वार्ड एक. कांड्रा : वार्ड दो, तीन, चार, सात, नौ, 11, 12. जगन्नाथपुर : वार्ड 11 व 17. छोटा गम्हारिया : वार्ड एक, दो, तीन, चार, 10, 14. बीरबांस : वार्ड चार, पांच. दुग्धा : 11. मुड़िया : सात, आठ, नौ, दस. बड़ा कांकड़ा : दो, तीन, सात. बांधडीह : चार, सात, नौ, दस. नारायणपुर : चार, पाँच, बारह. टेंटोपोसी : छह. चामारू : एक, दो, 11, 12, 13. जशपुर : सात, आठ. ईटागढ़ : एक, दो, छह, दस. डुडरा : छह, आठ व जयकान : वार्ड पांच.
आदित्यपुर निगर निगम : वार्ड 28 में चुनाव की सरगर्मी का इंतजार
आदित्यपुर : स्थानीय निकायों में हो रहे उपचुनाव के लिए 19 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 28 में फिलहाल सरगर्मी शुरू नहीं हुई. विदित हो कि नगर निगम के चुनाव में इस वार्ड से विनोद श्रीवास्तव पार्षद चुने गये थे. उन्होंने नगर निगम के मेयर के पद पर भी जीत हासिल की थी, इसके बाद उन्होंने पार्षद के पद को छोड़ दिया.
इससे रिक्त पड़े इस वार्ड में उपचुनाव के लिए शनिवार से गम्हरिया अंचल कार्यालय में नामांकन शुरू होगा. निर्वाचन अधिकारी सीओ गम्हरिया कामिनी कौशल लकड़ा ने बताया कि चुनाव से संबंधित पूरा विवरण कार्यालय के बाहर प्रदर्शित कर दिया गया. नामांकन 30 नवंबर तक होगा. यहां उल्लेखनीय है कि वार्ड 28 में हुए पिछले चुनाव में विनोद श्रीवास्तव के विरोधियों को मुंह की खानी पड़ी थी.
उन्होंने भी कोई पत्ता नहीं खोला है कि वे खुद के छोड़े गये पद पर किसे चुनाव लड़वाना चाहते हैं. इस वार्ड में उनकी काफी पकड़ है. अब देखना है कि भाजपा में उनके विरोधी या अन्य विरोधी दल के लोग इस उप चुनाव में अपनी ताकत का एहसास किस प्रकार करवाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें