20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोवाड़ से महेशमुंडा तक जल्द दौड़ेगी ट्रेन

गिरिडीह : गिरिडीह-कोडरमा रेल परियोजना पर रेलवे ने काम पूरा कर लिया है. इस लाइन पर कई बार ट्रेन परिचालन कर ट्रायल भी किया जा चुका है. जल्द ही कोडरमा से लेकर महेशमुंडा तक ट्रेन परिचालन शुरू हो जायेगा.इसके लिए रेल मंत्रालय को ट्रेन परिचालन के लिए डीआरएम ने अनुमोदन पत्र भेजा है. उम्मीद है […]

गिरिडीह : गिरिडीह-कोडरमा रेल परियोजना पर रेलवे ने काम पूरा कर लिया है. इस लाइन पर कई बार ट्रेन परिचालन कर ट्रायल भी किया जा चुका है. जल्द ही कोडरमा से लेकर महेशमुंडा तक ट्रेन परिचालन शुरू हो जायेगा.इसके लिए रेल मंत्रालय को ट्रेन परिचालन के लिए डीआरएम ने अनुमोदन पत्र भेजा है.
उम्मीद है कि साल के अंत तक कोडरमा से लेकर महेशमुंडा (भाया कोवाड़) तक ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा.1998 में हुआ था शिलान्यास : वर्ष 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी ने गिरिडीह-कोडरमा रेल लाइन की आधारशीला रखी थी. लेकिन भूमि अधिग्रहण को लेकर कई बाधा आने से निर्माण कार्य को काफी देर से शुरू किया जा सका.
विद्युतीकरण कार्य भी हुआ शुरू : कोडरमा से गिरिडीह रेलवे लाइन तक रेलवे की ओर से विद्युतीकरण का काम भी किया जा रहा है. सुबह से देर रात तक काम किया जा रहा है. नई लाइन शुरू हो जाने से लोगों को काफी सहुलियत होगी.रेलवे मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही कोवाड़ से मधुपुर (भाया महेशमुंडा) तक चलेगी ट्रेन
मंत्रालय को भेजा गया है पत्र : डीआरएम
पूर्व मध्य रेलवे धनबाद डीआरएम एके मिश्रा ने बताया कि कोडरमा-गिरिडीह रेल लाइन परियोजना का कार्य तकनीकी दृष्टि से पूर्ण हो चुका है. रेल मंत्रालय को ट्रेन परिचालन के लिए अनुमोदन पत्र भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलते ही कोवाड़ से मधुपुर (भाया महेशमुंडा) तक ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा.
कोडरमा-गिरिडीह के बीच पड़ने वाले स्टेशन व हॉल्ट
कोडरमा जंक्शन, कोडरमा स्टेशन, महेशपुर, नवलशाही हॉल्ट, नवलशाही स्टेशन, राकेश हॉल्ट, धनवार स्टेशन, रेंबा स्टेशन, धुरईटांड़ स्टेशन, जमुआ स्टेशन, चरघरा हॉल्ट, कोवाड़ स्टेशन, पचंबा के सलैया स्टेशन, न्यू गिरिडीह स्टेशन, महेशमुंडा स्टेशन व फुलजोरी हॉल्ट शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें