रांची : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार विरोधी नारा लगाने, पुलिस और प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की करने और जानलेवा हमला करने के आरोप में लालपुर पुलिस की टीम ने पारा शिक्षक संघ के सात नेताओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार लोगों में मनोज यादव, संजय दूबे, सिंटू सिंह, ऋषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, दुमका निवासी मोहन मंडल और पतरातू निवासी विकास यादव शामिल हैं. लालपुर पुलिस ने सबसे पहले मोरहाबादी इलाके से मनोज यादव को गिरफ्तार किया था.
इसके बाद लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह को सूचना मिली कि पारा शिक्षक संघ के अन्य नेता चडरी स्थित एक होटल में बैठक कर रहे हैं. वे सरकार के विरोध में संघ की रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसमें मंत्रियों और सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास घेराव की योजना बनायी जा रही थी. इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी कर अन्य छह नेताओं को गिरफ्तार किया.
उल्लेखनीय है कि राज्य स्थापना दिवस के दौरान घटना को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार पारा शिक्षकों के अलावा संघ के नेता और भागने वालों के खिलाफ लालपुर थाना में 15 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज हुई थी. प्राथमिकी नामकुम सीओ सह मजिस्ट्रेट मनोज कुमार की शिकायत पर दर्ज हुई थी.
15 नवंबर को मोरहाबादी में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले समारोह में बाधा उत्पन्न करने के लिए विभिन्न जिलों से पारा शिक्षक रांची पहुंचे थे. पारा शिक्षकों का नेतृत्व अध्यक्ष संजय दूबे, प्रदेश महासचिव विक्रांत ज्योति, संयोजक बजरंग प्रसाद, मनोज यादव संरक्षक, प्रमोद कुमार उपाध्यक्ष, ऋषिकेश पाठक एवं अन्य कर रहे थे.
छह पारा शिक्षक नेता पर केस दर्ज : रांची में एक होटल से पकड़े गये संजय दूबे, प्रदुम्न सिंह उर्फ सिंटू, ऋषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, मोहन मंडल और विकास यादव के खिलाफ लोअर बाजार थाना में अलग से केस दर्ज किया गया. शनिवार को लोअर बाजार की पुलिस को सबको न्यायालय में प्रस्तुत करेगी. इधर लालपुर पुलिस ने शुक्रवार को मनोज यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.