7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी राहत, चार लिफ्ट लगाने की है योजना एस्केलेटर का भी चल रहा काम

गया : गया जंक्शन से ट्रेन पकड़ने के लिए वृद्ध, दिव्यांग व चलने-फिरने से लाचार रेलयात्रियों को अब राहत मिलने के संकेत हैं. इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा प्लेटफॉर्मों पर लिफ्ट लगाये जाने की योजना बनायी गयी है. टिकट काउंटर के पास भी एक लिफ्ट लगाया जायेगा. इससे यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर […]

गया : गया जंक्शन से ट्रेन पकड़ने के लिए वृद्ध, दिव्यांग व चलने-फिरने से लाचार रेलयात्रियों को अब राहत मिलने के संकेत हैं. इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा प्लेटफॉर्मों पर लिफ्ट लगाये जाने की योजना बनायी गयी है. टिकट काउंटर के पास भी एक लिफ्ट लगाया जायेगा. इससे यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में सुविधा मिलेगी.
खासकर बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए यह राहत की बात है. उन्हें फुटओवरब्रिज की सीढ़ियां चढ़ने में अभी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करने के तहत मुगलसराय रेल मंडल के गया स्टेशन पर फुटओवरब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर की सुविधाओं के भेजे गये प्रस्तावों को जोन मुख्यालय ने मंजूरी दे दी. मंजूरी के बाद रेलवे के अधिकारियों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसके तहत रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही चार लिफ्ट लगायये जायेंगे.
नये साल में रेलयात्रियों को मिलेगी लिफ्ट की सौगात : रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर तक एस्केलेटर का काम पूरा हो जायेगा. इसके बाद नये साल में रेल यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा मिलेगी. जनवरी में रेलयात्रियों को लिफ्ट की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी.
एक साल पहले हुआ था टेंडर : हाजीपुर मुख्यालय में एक साल पहले चार लिफ्ट लगाने का टेंडर एक करोड़ 12 लाख रुपये का हुआ था.
इसके बाद मुगलसराय मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा काम शुरू करने की बात कही गयी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही स्टेशन पर लिफ्ट लगा दिया जायेगा. एक लिफ्ट में कम से कम आठ लोग चढ़ सकेंगे. रेलवे अधिकारियों ने दो-तीन नंबर प्लेटफॉर्म, चार-पांच नंबर प्लेटफॉर्म, आठ-नौ नंबर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट लगाने की योजना बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें