9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गजब का चुनाव प्रचार : घर-घर घूमकर चप्पल बांट रहा निर्दलीय प्रत्याशी, वादाखिलाफी करने पर उसी से पीटने की दे रहे सलाह

हैदराबाद : लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कहीं पर उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने के लिए लैपटॉप, साइकिल से लेकर स्मार्टफोन तक बांटने में गुरेज नहीं करते, तो कहीं पर किसी प्रत्याशी को वादाखिलाफी करने पर जूतों का हार भी पहना दिया जाता है. मगर, तेलंगाना के विधानसभा चुनाव […]

हैदराबाद : लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कहीं पर उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने के लिए लैपटॉप, साइकिल से लेकर स्मार्टफोन तक बांटने में गुरेज नहीं करते, तो कहीं पर किसी प्रत्याशी को वादाखिलाफी करने पर जूतों का हार भी पहना दिया जाता है. मगर, तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी ऐसा भी है, जो मतदाताओं को न तो रिझाने के लिए सामान बांट रहा है और न ही वादाखिलाफी के बाद जलालत झेलने को मजबूर है. वह अपने क्षेत्र में घर-घर घूमकर लोगों को चप्पल बांट रहा है. जी हां, चप्पल बांटने के साथ वह अपने मतदाताओं से यह भी कह रहा है कि यदि मैं आपके वादे को पूरा न करूं, तो इसी चप्पल से मेरी पिटाई कर देना.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में कोरातला के एक निर्दलीय प्रत्याशी अनोखे तरीके से वोट मांग रहा है. वह घर-घर जाकर लोगों को एक चप्पल दे रहा है. इसके साथ लोगों से यह कह भी रहा है कि जीतने के बाद अगर वह उनके वादों को न निभाये, तो उसे इसी चप्पल से पीटा जाये.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना के जगतियाल जिले के कोरातला विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अकुला हनुमंत अपने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को चप्पल बांट रहे हैं. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से कहा कि उनके पीछे किसी पार्टी का हाथ नहीं है. वह बिना किसी पार्टी के समर्थन के ही चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने यहां के लोगों से अपने घोषणापत्र में जो वादे किये हैं, उन्हें वह जीतने के बाद जरूर पूरा करेंगे.

इसे भी पढ़ें : भाजपा से नहीं मिला टिकट, रो पड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह; कांग्रेस में शामिल होते ही मिला टिकट

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मतदाता मुझे वोट जरूर देंगे. जीतने के बाद मैं अपने वादे जरूर निभाऊंगा. इसीलिए मैं लोगों के घर-घर जाकर वोट मांग रहा हूं और उन्हें यह भरोसा भी दे रहा हूं कि उनसे किये वादे को मैं पूरा जरूर करूंगा. मैं लोगों के घर जाकर उन्हें चप्पल दे रहा हूं और उन्हें यह बात कह रहा हूं कि अगर मैं अपने वादे पर खरा न उतरूं, तो वे लोग मेरी ही दी गयी चप्पल से ही मेरी पिटाई कर दें.

दरअसल, अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन के नागदा-खाचरौदा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान सत्ताधारी दल भाजपा के प्रत्याशी दिलीप सिंह शेखावत को गांव खेड़ावदा में एक व्यक्ति ने जूतों की माला पहना दी थी. हालांकि, इस घटना के बाद प्रत्याशी की ओर से यह बयान दिया गया था कि यह विपक्षी दल कांग्रेस की साजिश है. तेलंगाना के कोरातला के निर्दलीय प्रत्याशी अकुला हनुमंत द्वारा मतदाताओं को वितरित की जाने वाली चप्पल को मध्य प्रदेश की घटना से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें