सलमान खान का साईकिल चलाने का शौक किसी से छुपा नहीं है. सलमान इनदिनों अपनी फिल्म भारत की शूटिंग को लेकर खासा व्यस्त हैं. लेकिन इस बीच वे शूटिंग से समय निकालकर सलमान गुरुवार का अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में आयोजित एक एडवेंचर फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केन्द्रीय मंत्री किरन रिजिजू की मौजूदगी में माउंटेन बाइसाइकल रेस का उद्घाटन किया. वे मुख्यमंत्री पेमा खांडू और मंत्री किरन रिजिजू के साथ साईकिल चलाते भी दिखे.
#WATCH: Actor Salman Khan, Union Minister Kiren Rijiju and Arunachal Pradesh CM Pema Khandu seen cycling at Mechuka earlier today.#ArunachalPradesh pic.twitter.com/6BqjFw4XG6
— ANI (@ANI) November 22, 2018
अपने फेवरेट सुपरस्टार को देखने के लिए भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे. सलमान खान के साथ फिल्म ट्यूबलाइट के बाल कलाकार मार्टिन रे भी मौजूद थे. फेस्टिवल में सलमान अरुणाचल प्रदेश की पारंपरिक वेशभूषा में दिखे.
बॉलीवुड सुपरस्टार ने मुख्यमंत्री और रिजिजू के साथ 10 किलोमीटर तक साइकिल भी चलाई. इसका एक वीडियो सामने आया है. सलमान ने अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता की भी सराहना की.
People of Arunachal Pradesh will be forever indebted to @BeingSalmanKhan for promoting the State as a destination for adventure tourism. People showered him all the love & affection at Menchuka today. pic.twitter.com/L9W8SIMLMb
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 22, 2018
पंजाब में अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे सलमान एक चार्टर्ड प्लेन से डिब्रूगढ़ पहुंचे थे. इसके बाद यहां से वे अरुणाचल प्रदेश के मेचुका फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए थे. फिल्म में कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं.